जागेश्वर: संस्कारों और सभ्यता का पाठ पढाने वाली भाजपा के नेता इन दिनों एक खास वजह से चर्चाओं में हैं, मामला मंदिर के दर्शनों से जुड़ा हुआ है जहाँ बीजेपी सांसद ने कम समय होने का हवाला देते हुए मंदिर समिति को गाली गलौच देकर जमकर बरस पड़े । जी हां जागेश्वरधाम में पूजा-अर्चना करने आए बरेली जिले की आंवला संसदीय सीट से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप विवादों में घिर गए हैैं। सावन के महीने में वह यहां मत्था टेकने आए थे, लेकिन मंदिर के पुजारियों से उनका टकराव हो गया। पुजारियों का कहना है कि मंदिर बंद होने का समय शाम छह बजे है। सांसद जब 6 बजे से ज्यादा समय पूजा-अर्चना में बिताने लगे तो उनको नियमों की जानकारी दी गई। पुजारियों के मुताबिक इस बात पर वह भड़क गए और खुद को भाजपा का सांसद होने का हवाला देते हुए दबंगई दिखाने लगे। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने उन पर गाली-गलौच करने और मंदिर के प्रबंधक व पुजारी से धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि सुरक्षा गार्डों ने विवाद में बीच-बचाव किया। इसको लेकर पुजारियों में आक्रोश है, साथ ही कार्रवाई की मांग की जा रही है। इधर, थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी का कहा मामले की जांच की जा रही है।इधर, बरेली जिले की आँवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप का कहना है कि वह जागेश्वरधाम जाते रहते हैं, सावन में भोलेनाथ के दर्शन के लिए इस बार भी गए। वहां पर समय से पहुंच गया था, बाबजूद मंदिर प्रबंधक ने एक हजार रुपए अदा करने को कहा। पूछने पर साफ जबाब नहीं मिला तो उन्होंने यह भी बताया कि वह यहां आस्था रखते हैं, आते-जाते रहते हैं। लेकिन खराब व्यवहार करते हुए उन्होंने उन्हें पूजा-अर्चना करने से रोक दिया। सांसद के इस कृत्य को लेकर जहाँ एक ओर उत्तराखंड बीजेपी बैक फुट पर है वहीँ दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस घटना का जमकर विरोध हुआ है।