नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, भारतीय मूल की द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके परिवार के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी और वेंस के बीच एक अहम बैठक होगी, जिसमें व्यापार, टैरिफ और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होगी। यह जानकारी शनिवार को मामले से परिचित लोगों ने दी।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को चार दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे। वह पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों- इवान, विवेक और मीराबेल के साथ सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरेंगे, जहां एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री उनका स्वागत करेंगे। मामले से परिचित लोगों ने बताया कि वेंस के साथ पेंटागन और विदेश विभाग सहित कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आने की उम्मीद है।
दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। वह पारंपरिक भारतीय हस्तनिर्मित सामान बेचने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा कर सकते हैं। इसके अलावा, वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा की यात्रा करेंगे। वह सोमवार रात को जयपुर के लिए रवाना होंगे।
इससे पहले, सोमवार शाम 6:30 बजे पीएम मोदी वेंस की मेजबानी करेंगे, जिसमें प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय दल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के शामिल होने की उम्मीद है। बैठक के बाद पीएम मोदी वेंस और उनके साथ आए अमेरिकी अधिकारियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। मामले से परिचित लोगों के अनुसार, दिल्ली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेंगे। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को वेंस कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे, जिसमें आमेर किला भी शामिल है, जिसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल अंबर किला के नाम से भी जाना जाता है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर कल आएंगे, अक्षरधाम मंदिर जाएंगे
Latest Articles
राष्ट्रगान की तरह ‘वंदे मातरम’ के लिए भी बनेगा प्रोटोकॉल? सरकार कर रही विचार
नई दिल्ली। जल्द ही आपको राष्ट्रगान 'जन गण मन' की तरह 'वंदे मातरम' के लिए भी खड़ा होना पड़ सकता है, क्योंकि सरकार राष्ट्रीय...
उत्तरकाशी व आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए
उत्तरकाशी। जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिससे लोग दहशत में आ...
1500 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता, पेलोड ले जाने में सक्षम… डीआरडीओ ने...
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 77वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के...
बर्फीले तूफान में टेकऑफ के दौरान विमान हादसे का शिकार, आठ सवार में सात...
वॉशिंगटन: अमेरिका के बैंगोर एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय एक बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 क्रैश हो गया। इस विमान में आठ लोग सवार थे। जिनमें...
सामूहिक वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित गांधी पार्क में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सामूहिक वंदे मातरम्...

















