देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है । उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने बीजेपी में घर वापसी कर ली है । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रविंद्र जुगरान को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
आपको बता दें कुछ महीने पहले ही रविंद्र बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन अब ठीक चुनाव से पहले उन्होंने घर वापसी कर लिया। घर वापसी कर रविंद्र जुगरान ने कहा कि वह कुछ महीने के लिए रास्ता भटक गए थे लेकिन वह बीजेपी में घर वापसी से खुश है।