देहरादून: आज राज्यपाल गुरमीत सिंह (सेनि) ने मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्य के लगभग 16 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वयं में लीडर्स हैं। आपके परिवार, समाज, राज्य और देश को आपसे बहुत से अपेक्षाएं है। आप राष्ट्र का भविष्य है। दृढ़ संकल्प लेकर अपने लक्ष्य हासिल करें। आपकों विश्व का नेतृत्व करना है। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से अपने जीवन के अनुभव सांझा किये तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया।
गौरतलब है कि राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रत्येक राज्य स्थापना दिवस पर राजभवन में मेधावी छात्र-छात्राओं तथा राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने की नई परंपरा का आज शुभारंभ किया है।
इस अवसर पर टिहरी जनपद से अभिषेक सेमवाल, हिमांशु रतूड़ी, चमोली जनपद से सिमरन नेगी, रुद्रप्रयाग जनपद से आदर्श भट्ट, आलोक भंडारी, गरिमा, जयश्री देहरादून जनपद से रोहित कुमार गुप्ता, जनपद पिथौरागढ़ से होशियार सिंह, हिमांशु राणा, लक्ष्मी खरायत को दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षाओं में 99 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।