देहरादून: कोतवाली पुलिस ने आल्टो कार में शराब तस्करी कर रहे एक व्यक्ति से 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके एक अन्य सहयोगी धनपाल के घर से पुलिस में 14 पेटी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इससे पहले ही धनपाल घर से फरार हो गया। आरोपित को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस टीम ने अभियान चलाया है। श्यामपुर फाटक के पास चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार को रोका गया तो कार चालक ने वाहन को खदरी रोड की तरफ भगा दिया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। कुछ दूरी पर चालक ने कार को रोक दी और चालक कार से उतर कर खेत की ओर भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमित गोस्वामी उर्फ सोनू पुत्र केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी आदिति बिहार खदरी रोड श्यामपुर ऋषिकेश बताया। उसके वाहन से 12 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह यह शराब बलजीत फार्म श्यामपुर ऋषिकेश निवासी धनपाल नामक व्यक्ति के घर ले जा रहा था। आरोपित की निशानदेही पर धनपाल के घर पर छापा मारा गया। धनपाल घर से फरार हो गया। उसके घर से 14 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। फरार आरोपित धनपाल की तलाश की जा रही है।