देहरादून: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है। कांग्रेस के पुरोला से विधायक राजकुमार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक राजकुमार कल दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
इससे पहले राजकुमार 2007 से 2012 के समय में सहसपुर से बीजेपी के विधायक थे। वहीं 2012 में पुरोला से राजकुमार ने टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने राजकुमार को टिकट नही दिया, जिसके बाद राजकुमार कांग्रेस के टिकट पर 2017 विधानसभा चुनाव में पुरोला से जीतकर विधायक बने थे। वहीं सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि वह एक बार फिर से अपने घर वापसी करने जा रहे हैं और कल दिल्ली में वह बीजेपी को शामिल होंगे।
पूर्व विधायक राजकुमार को बीजेपी में शामिल कराने की पिक्चर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का हाथ बताया जा रहा है, इससे पहले भी अनिल बलूनी ने धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी। साथ ही कुमाऊँ से भी एक विधायक की भाजपा में जाने की चर्चाएं जोरों पर है।