देवप्रयाग: उत्तराखंड में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तीनधारा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है वहीं 7 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्रक श्रीनगर से बिजनौर जा रहा था। ट्रक में 9 लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में में भर्ती कराया गया है।