14.6 C
Dehradun
Wednesday, November 12, 2025

उत्तराखंड में विजिलेंस की बड़ी कारवाई, NH के अधिशासी अभियंता समेत AE गिरफ़्तार |Postmanindia

उत्तराखंड विजिलेंस ने एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुँज्याल  के मार्गदर्शन में भ्रष्टाचारियों पर लगातार बड़ी कार्रवाई में जुटी है. आज विजिलेंस की हल्द्वानी टीम ने रिश्वतखोरी में नेशनल हाईवे हल्द्वानी के अधिशासी अभियंताऔर सहायक अभियंता को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है.

एसएसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि विक्रम साह पुत्र स्व गोविन्द लाल साह निवासी लक्ष्मेश्वर अल्मोडा 6 जुलाई को पुलिस अधीक्षक सर्तकता अधिष्ठान हल्द्वानी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया अपने रेस्टोरैन्ट में बार लाईसेन्स बनाने हेतु जिला अधिकारी कार्यालय अल्मोडा / जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में वर्ष 2019 में आवेदन किया था, जिसके क्रम में जिला अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा नौ विभागों को उक्त लाईसेन्स प्राप्त करने हेतु अपने-अपने विभाग की आख्या देने हेतु प्रत्र प्रेषित किया गया था जिसकी एक प्रति शिकायतकर्ता को भी प्राप्त थी उपरोक्त विभागों में से अग्नि शमन सहा० आयुक्त राज्य कर अधिकारी खण्ड अधीक्षक केन्द्रीय जी०एस०टी० रैन्ज-05 तथा खाद्यय सुरक्षा अधिकारी अल्मोड़ा से आख्या प्राप्त हो चुकी है. तथा लो0नि0वि0 द्वारा भी आख्या प्राप्त होनी थी बार लाईसेन्स बनाने के लिए शिकायतकर्ता श्री विक्रम साह द्वारा सम्पर्क किया गया तो लो0नि0वि0 के अधिकारियो द्वारा शिकायतकर्ता से तीन लाख रूपये की मांग की गयी थी तब बाद में शिकायतकर्ता के निवेदन करने पर एक लाख रू0 में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की बात तय हुई.

उक्त शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक सर्तकता हल्द्वानी को आज शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके उपरान्त निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे को शिकायत की जॉच करने हेतु भेजा गया तो जाँच मे आरोप सही पाये गये, पुलिस अधीक्षक सर्तकता अधिष्ठान राजेश कुमार भट्ट द्वारा दिनांक 7 जुलाई को निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे, निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य, निरीक्षक चंचल शर्मा, कानि0 मनोज मठपाल, कानि0 नागेन्द्र भट्ट, कानि0 नरेन्द्र सिह टंगडिया को सदस्य नामित कर ट्रैपटीम का गठन किया गया तथा दो राजकीय स्वतंत्र साक्षी लिये गये. आज 8 जुलाई को राजेश कुमार भट्ट, पुलिस अधीक्षक सर्तकता हल्द्वानी के कुशल निर्देशन मे ट्रैपटीम द्वारा (राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग रानीखत अल्मोडा ) उसके कार्यालय मे जहां दोनो अभियुक्त साथ ही कार्यालय में मौजूद थे जहां शिकायतकर्ता द्वारा अधिशासी अभियन्ता को रिश्वत की धनराशि सौपी गयी जिसे उन्होंने अपने हाथों से ग्रहण कर सामने कुर्सी में बैठे सहायक अभियन्ता हितेश काण्डपाल को सौप दिया. समय 3.30 बजे दिन वृहस्पतिवार को अभियुक्त हितेश काण्डपाल सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 रानीखेत अल्मोडा व अभियुक्त महिपाल सिह कालाकोटी अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 रानीखेत अल्मोडा को शिकायतकर्ता श्री विक्रम साह से 1,00,000/- रिश्वत ग्रहण करते हुए दो राजकीय गवाहों के समक्ष रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

इस सम्बंध में थाना सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल हल्द्वानी में अभियुक्त उपरोक्त अभियुक्त हितेश काण्डपाल सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0) रानीखेत अल्मोडा व अभियुक्त महिपाल सिह कालाकोटी अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 रानीखेत अल्मोडा के विरुद्ध मु0अ0सं0 02 / 2021 धारा 7 भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम, संशोधित, 2018 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जायेगी. अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण, नैनीताल के समक्ष पेश किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी द्वारा ट्रैपटीम को नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी.

यह भी पढ़ें: अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनाती के लिए 15 जुलाई को होगी शिक्षकों की परीक्षा

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 81.52 करोड की वित्तीय स्वीकृति

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मिसिंग लिंक फंडिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद चमोली के गोपीनाथ मंदिर मार्ग का स्थानीय शैली के माध्यम से...

उत्तराखंड बना खेल और पर्यावरण संरक्षण का अग्रदूतः मुख्यमंत्री धामी

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर (देहरादून) में आयोजित अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में बतौर मुख्य अतिथि...

उत्तराखण्ड के लिए व्यापक डिजास्टर मैनेजमेंट पॉलिसी बनाई जाएः सदस्य एनडीएमए

0
देहरादून। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य डॉ. डी.के. असवाल ने बुधवार को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन...

धामी कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, लिए गए कई महत्वपूर्ण...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। धामी मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर...

दिल्ली की हवा ‘गंभीर’: इस सीजन में पहली बार इस हद तक दूषित हुई...

0
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस साल पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार,...