देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली। दिन में धूप खिलने के बाद शाम होते-होते बादलों ने डेरा डाल दिया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सोमवार को पहाड़ों में हल्की बर्फबारी और मैदानों में बूंदाबांदी की संभावना बन रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होकर हिमालय की ओर से बढ़ रहा है, जिससे उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अगले दो दिन प्रदेश में कई इलाकों में खासकर पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही इस दौरान तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके बाद बुधवार से ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।