देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 जिलों में मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बारिश होने के आसार हैं। 3500 से अधिक मीटर की ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
गंगोत्री,बदरीनाथ सहित ऊंचाई वाली चोटियों में सोमवार को बर्फबारी हुई है। उच्च हिमालय की चोटियां सोमवार को बर्फ से लकदक नजर आईं। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के खलिया में इस बार अनुमानित समय से एक माह पहले ही हिमपात हो गया है। उधर, मुनस्यारी में ओले गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार मौसम खराब रहने और बर्फबारी होने से बदरीनाथ धाम में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है।