देहरादून। सूबे की प्रत्येक ग्राम सभाओं में सहकारी समितियों की स्थापना की जायेगी। इन समितियों के जरिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जायेगा, साथ ही इन्हें ग्रामीण समृद्धि की धुरी बनाया जायेगा। सहकारिता के माध्यम से अब तक प्रदेशभर के 11.50 लाख किसानों एवं स्वयं सहायता समूहें को 7000 करोड़ से अधिक ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया जा चुका है, जिससे लाभार्थियों की आर्थिकी को विस्तार मिला। इसके अलावा राज्य व जिला सहकारी बैंकों की कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार किया गया, जिससे बैकों का एनपीए कम हुआ और बैंक डिपोजिट में खासी वृद्धि हुई।
यह बात सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित सहकारिता मेले में बतौर मुख्य अतिथि कही। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने ‘सशक्त उत्तराखंड’ का संकल्प लिया है। अग्रणी उत्तराखंड के ध्येय वाक्य के तहत संकल्प से सिद्धि के लिये सहकारिता में बहुआयामी कार्ययोजनाओं का काम किया जा रहा है, जिसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामसभा स्तर पर सहकारी समितियों की स्थापना कर रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को सहकारिता से लाभान्वित किया जा सके। इसके योजना के तहत वर्तमान में 602 से अधिक नई एमपीएसीएस, 258 डेयरी समितियां तथा 119 मत्स्य समितियों का गठन किया जा चुका है। युवाओं को स्टार्टअप, ऑग्रेनिक उत्पादों की मार्केटिंग एवं प्रोसेसिंग जैसे आधुनिक व्यवसायों से जोड़ने का कार्य भी सहकारिता के माध्यम से किया जा रहा है। सहकारिता का यह विस्तार न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि ग्रामीण समृद्धि की धुरी भी बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 670 एमपैक्स जनसुविधा केन्द्र तथा 23 एमपैक्स जन औषधि केन्द्र के रूप में कार्य कर आम लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन एमपैक्स को ई-पैक्स बनाया जा रहा है ताकि आम लोगों को ई-सेवाओं का लाभ मिल सके। डॉ. रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि सहकारिता विभाग के तहत संचालित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का लाभ प्रदेश के किसान, काश्तकार, कारीगर और स्वयं सहायता समूह बखूबी उठा रहे हैं। अब तक सरकार ने 11.50 लाख से अधिक लाभार्थियों को रूपये 7000 करोड़ से अधिक ब्याज मुक्त ऋण वितरित कर दिया है, जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य एवं जिला सहकारी बैंकों का कायाकल्प किया जा रहा है, वर्तमान में सहकारी बैंक अपने खाताधारकों को राष्ट्रीयकृत बैंकों की भांति आधुनिक व डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे खाताधारकों का विश्वास बैंकों पर बढ़ा है। जिसके चलते वित्तीय वर्ष 2024-25 में रूपये 15651 करोड़ से अधिक का निक्षेप संचय बैंकों में हुआ है साथ ही सहकारी बैंकों का एनपीए भी कम हुआ है। वर्तमान में राज्यके समस्त 10 जिला सहकारी बैंक एवं 01 राज्य सहकारी बैंक लाभ पर कार्य कर रहे हैं।
डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सहकारिता में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का जो एतिहासिक निर्णय लिया था, वह कारगर साबित हुआ और सहकारिता में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुये सहकारी समितियों के निर्वाचन में 668 समितियों में से 280 से अधिक समितियों में महिलाएं अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई, जो महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सरकार सहकारिता को आंदोलन के रूप में घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रही है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किये। इस अवसर पर दर्जाधारी राज्य मंत्री गीताराम गौड़, निवर्तमान चौयरमैन, जिला सहकारी बैंक टिहरी सुभाष रमोला, अपर निबंधक इरा उप्रेती, आनंद शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सहकारिता के माध्यम से स्टार्टअप व आधुनिक व्यवसायों से जुड़ेंगे युवा: सहकारिता मंत्री
Latest Articles
दिल्ली में अस्तित्व में आए 13 जिले, अधिसूचना जारी
नई दिल्ली। दिल्ली में अब 13 जिले अस्तित्व में आ गए हैं, इसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है। अब नई व्यवस्था में राजस्व...
ट्रेन का सफर कल से होगा महंगा: रेलवे ने जारी की किराया वृद्धि की...
नई दिल्ली। रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी। कल से ट्रेनों में सफर करना थोड़ा...
दिल्ली पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन: 2200 बांग्लादेशियों को भेजा उनके देश
नई दिल्ली: बांग्लादेश से भारत में अवैध घुसपैठ को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरे साल अलर्ट मोड पर रही। केंद्रीय गृहमंत्रालय के आदेश के...
बीकानेर में क्रिसमस पर मतांतरण का आरोप, हिरासत में लिए गए 35 लोग
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के मोमासर गांव में गुरुवार को क्रिसमस के दिन कथित तौर पर मतांतरण कराने का प्रयास किया गया। पुलिस...
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी, एक और हिंदू युवक के साथ बर्बरता,...
ढाका: बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले के पांगशा उपजिला में बुधवार...
















