उत्तराखंड एसटीएफ ने आज एक और बड़ी कार्रवाई की है. बरेली के नारकोटिक्स डीलर के खिलाफ एसटीएफ ने एक बड़ा फाइनेंशियल ऑपरेशन कर दिखाया है. नशा तस्कर रिजवान की 1 साल में कमाई अवैध एक करोड़ से ज्यादा चल अचल संपत्ति को एसटीएफ ने फ्रिज करवा लिया है. इतना ही नहीं अलग-अलग राज्यों में 6 बैंक खातों को भी एसटीएफ ने फ़्रीज किया गया है. यह पहला मौक़ा है जब उत्तराखंड में पहली बार गिरोह के सदस्यों के खिलाफ NDPS ऐक्ट में इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है.
इस पूरे मामले में 6 आरोपियों को अभी तक गिरफ़्तार किया गया है. आपको बताते चलें एसटीएफ लगातार प्रदेश के साथ-साथ देश के कई बड़े मामलों का खुलासा कर चुकी है. ऐसे में ना केवल साइबर ठगों को पकड़ा जा रहा है बल्कि अब ड्रग्स और मादक पदार्थों को बढ़ावा देने वालों को भी नहीं बख्शा जा रहा है. सूत्र बताते हैं एसटीएफ के निशाने पर ऐसे अभी कई ऐसे अपराधी हैं जिनका आने वाले समय में एसटीएफ पर्दाफाश करेगी. एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के नेतृत्व में लगातार हो रही करवाई ने पूरे देश भर में उत्तराखंड एसटीएफ के नाम को ऊंचा किया है.