गोविंद बिष्ट
उत्तराखंड में गुलदार का क़हर काम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दूँ टिहरी के देवप्रयाग में वन विभाग की टीम ने एक आदमखोर गुलदार को मार गिराया कि देर शाम पिथौरागढ़ जिले स्थित गंगोलीहाट तहसील के ग्राम पंचायत पाली के (नलतुराडी) तोक में गुलदार ने एक 10 साल बच्चे को निवाला बना डाला. देर शाम हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. इससे पहले गुलदार दो बच्चों को निवाला बना चुका है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, पाली गांव निवासी 10 वर्षीय गोकुल पाँचवी कक्षा का छात्र है. गोकुल अपनी बहन के साथ घर से कुछ दूर दुकान से सामान लेकर आ रहा था. इस दौरान मंगलवार शाम 6 बजे क़रीब झाड़ियों में छिपे गुलदार ने गोकुल पर घात लगाकर हमला कर दिया. बहन के चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार गोकुल के शव को क्षत-विक्षत कर झाड़ियों की ओर चला गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है. जनता ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की है.