हरिद्वार: रुड़की से दर्दनाक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला घायल हो गई, वहीं महिला की आंखों के सामने ही उसके 9 वर्षीय बच्चे ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार रोड स्थित शिव गंगा अपार्टमेंट निवासी पूजा सैनी अपने 9 वर्षीय बेटे लक्ष्य सैनी के साथ रुड़की से अपने घर की ओर लौट रही थी। तभी हरिद्वार रोड शंकर पुरी के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला की स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे महिला स्कूटी से गिरकर घायल हो गई और उसके 9 वर्षीय बेटे लक्ष्य की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने मामले की सूचना रुड़की कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।