देहरादून: शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याणा योजना का शुभारंभ किया। साथ ही अमित शाह ने उत्तराखंड की जनता से एक और मौका मांगते हुए जिताने की अपील की।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को सार्वजनिक मंच से मेरा सवाल है कि कांग्रेस ने अपने दस साल की सरकार में क्या किया, जनता को इसका हिसाब देना होगा। अमित शाह ने कहा कि केवल सड़कों पर उतरने से काम नहीं चलता। अमित शाह ने वार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ धरना प्रदर्शन किया। सिर्फ दिल्ली जाकर राहुल बाबा के साथ फोटो खिंचाने से विकास नहीं होता।
वहीं मंच से अमित शाह ने उत्तराखंड की जनता से एक और मौका बीजेपी सरकार को देने की अपील की। अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड के हर परिवार में खुशहाली आएगी। सीएम धामी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने लोगों से युवा मुख्यमंत्री धामी को मौका देने की अपील की।
अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड का विकास भाजपा ने ही किया है। दिसंबर 2022 से पहले उत्तराखंड के हर घर नल से शुद्ध जल पहुंचेगा। कांग्रेस वाले 70 साल में क्या किया ये बताएं। अमित शाह ने कहा कि गरीब जनता के खाते नहीं खुला पाए। उत्तराखंड में कोई घर से ऐसा परिवार नहीं है जहां से जवान नहीं है।