देहरादून: शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी IMA में पासिंग आउट परेड के बाद 319 युवा जाबाज सैन्य अफसर भारतीय सेना में शामिल हुए हैं। उत्तराखंड के 43 बहादुर बेटे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए है। उन्हीं युवाओं में से मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के पाटिया के पारस पाण्डे सेना में लेफ्टिनेंट बन गये है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
बता दें कि वर्तमान में पारस का परिवार अल्मोड़ा के झिझाड़ मोहल्ले में रहता हैं। पारस ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से प्राप्त की,तदोपरांत उन्होने इंटरमीडिएट की परीक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से उत्तीर्ण की। जिसके बाद उनका चयन एनडीए में हो गया।
जहां से वह शनिवार को पास आउट होकर भारतीय सेना का हिस्सा बने। इस दौरान उनके पिता गिरीश चंद्र पाण्डे और माता भावना पाण्डे इस गौरवशाली पल के गवाह बने। बेटे को सैन्य अफसर की वर्दी में देखकर जहां वह फूले नहीं समा रहे थे पारस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।