देहरादून: राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा हैं। राज्य में कक्षा एक से पांचवीं तक संचालित हो रहे सभी सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूल फिर से सिर्फ तीन घंटा संचालित होंगे।
गुरुवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में आदेश जारी कर बीते रोज पूरे समय स्कूल खोलने के आदेश को स्थगित किया है। आदेश के अनुसार अब कोरोना काल में जारी आदेश का पालन किया जाएगा। स्कूलों बच्चों की पढ़ाई तीन घंटे ही होगी। स्कूल में बाध्य करके नहीं बलाया जा सकेगा। वर्चुअल कक्षाएं भी संचालित होंगी।
दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से वृद्धि होने लगी है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने एक दिन पहले स्कूलों को पूरे समय तक खोलने का आदेश जारी किया था।, जिसको लेकर अधिकारियों पर सवाल उठ रहे थे। अब शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आदेश को वापस ले लिया है।