चुनाव आयोग की आज अहम बैठक है। इस बैठक में पांच राज्यों होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान रैलियां होंगी या नहीं होंगी, इस पर फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा फिलहाल 22 जनवरी तक रैलियों पर रोक लगाई गई है।
आपको बता दें कि आज होने वाली चुनाव आयोग की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव समेत राज्यों के अधिकारी शामिल होंगे. चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी। लेकिन लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले 15 जनवरी तक फिर 22 जनवरी तक रैलियों पर रोक लगाई गई थी।
आयोग ने पार्टियों की इनडोर मीटिंग में 300 लोगों या हॉल की क्षमता के 50% लोगों को शामिल किए जाने की छूट दी गई थी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कैम्पेन करने की इजाजत दी गई थी। इस पाबंदी की मियाद आज खत्म हो रही है।उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग होगी, 10 फरवरी से 7 मार्च तक। उत्तराखंड और गोवा में एक साथ 14 फरवरी को वोटिंग होगी। पंजाब में 20 फवरी को, वहीं मणिपुर, में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट पड़ेंगे। सब जगह नतीजे 10 मार्च को आएंगे।