जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बीती रात आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वो अपने घर पर थे. मृतक अधिकारी कई दिन बाद छुट्टी पर अपने घर आए थे. जहां पर टारगेट किलिंग के तहत गोलियों से भून दिया गया.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद आईआरपी के साथ तैनात थे. जाबांज फारुक मिनिस्ट्रियल स्टाफ का हिस्सा थे. सब इंस्पेक्टर (SI) फारूक अहमद कल ही अपने पैत्रक घर में छुट्टी के दौरान आए थे. आतंकवादियों ने फारुक को उनके घर से अगवा किया और धान के खेतों में ले जाकर उनकी हत्या कर दी. इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस हत्याकांड के आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उन्हें जल्द उनके असल अंजाम तक पहुंचाने की बात कही है.
जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना और भारतीय सुरक्षा बलों का ऑपरेशन आल आउट जारी है. इस साल जून तक 109 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम व अनंतनाग में पिछले गुरुवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ में महिला शिक्षक रजनी बाला के हत्यारे समेत चार दहशतगर्द आतंकवादी ढेर किए गए हैं. इसके साथ ही सरपंच व पंच दंपती की हत्या में शामिल एक आतंकी भी मारा गया. वहीं शिक्षक के हत्यारे को 3 दिन की घेराबंदी के बाद खत्म करने में कामयाबी मिली. बता दें कि मारे गए सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे, जिनसे हथियार बरामद किए गए हैं.