महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है।सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती की है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती हुई है।
इस बदलाव के कारण देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई है। इससे पहले बढ़ोतरी के साथ 4 जुलाई को 1780 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे।
कोलकाता में एलपीजी 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपये की कमी आई है और अब यहां कमर्शियल सिलेंडर 1802.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में यह सिलेंडर अब 1640.50 रुपये में बिकेगा, जो 4 जुलाई को बढ़कर 1733.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुका था। वहीं चेन्नई में एलपीजी 19 किलो सिलेंडर के दाम 1852.50 रुपये हो चुके हैं, जो चार जुलाई को बढ़कर 1945 रुपये हो गए थे।
इस बार घरेलू गैस सिलेंडर में तो कोई बदलाव नहीं किया गया है, मार्च से ही घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 14.2 किलो घरेलू एलपीजी की कीमत मार्च में 50 रुपये तक बढ़ाए गए थे