देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने पांच सिंतबर से प्रारंभ होने जा रही पंचम विधानसभा के द्वितीय सत्र के लिए अपने विभागों से संबंधित प्रश्नोत्तर के लिए संसदीय कार्यमंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल को अधिकृत किया है।
बता दें कि अब संसदीय कार्यमंत्री के रूप में डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी सत्र के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी के विभागों के समस्त प्रश्नों के उत्तर अनुमोदित करने तथा विधानसभा में उक्त प्रश्नों के उत्तर देने व समस्त विधायी व संसदीय कार्यों के लिए अधिकृत होंगे।