24.5 C
Dehradun
Sunday, July 13, 2025

इष्ट देवता का आह्वान, भारतीयता की झलक; मुकेश अंबानी की ये बातें सुन भावुक हुए मेहमान

मुंबई: अंबानी परिवार के घर छोटू बहू आ गईं हैं। अनंत-अंबानी और राधिका मर्चेंट का विवाह समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। सात फेरों से पहले मुकेश अंबानी ने विवाह समारोह में आए सभी मेहमानों का स्वागत किया और सभी को संबोधित किया। मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं हमारे परिवार, मित्रों और मेहमानों का स्वागत करता हूं। खास तौर पर पूरे विश्व से यहां आए हुए मेहमानों का स्वागत है, जो बहुत दूर से यहां आए हैं। यहां आए हुए धार्मिक लोगों का भी मैं तहेदिल से स्वागत और अभिनंदन करता हूं, जो अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने आए हैं। आप सभी को मेरा सादर प्रणाम और बहुत-बहुत स्वागत।’
इसके बाद मुकेश अंबानी ने कहा, ‘नीता और मेरी तरफ से यहां आए हुए सभी मेहमानों से मैं कहना चाहता हूं कि शादी की व्यस्तताओं की वजह से हम आप सभी का सही ढंग से स्वागत नहीं कर पाए। इसके लिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। मैं और नीता आज आप सभी का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। भारतीय संस्कृति में विवाह समारोह सिर्फ दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों, उनके दोस्तों और उनके करीबियों का समारोह माना जाता है। इसलिए हम इस बात पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि आप सभी ने अनंत और राधिका के शुभ विवाह संस्कार के दौरान हमारी खुशियों और हमारे उत्साह को साझा किया। दोनों को एक रिश्ते में जोड़ने के लिए यह संस्कार एक अंतिम चरण है।’मुकेश अंबानी ने इस दौरान अपनी पत्नी नीता अंबानी की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी नीता ने इस समारोह के दौरान भारतीय संस्कृति की उत्कृष्ट झलक दिखाने के लिए काफी मेहनत की। नीता लगातार दो दिन तक समारोह के हर आयोजन को सफल बनाने के लिए मेहनत करतीं रहीं। मुझे उम्मीद है कि हम सभी मिलकर इन यादों को हमेशा-हमेशा के लिए दिल में बसाए रखेंगे।’
अतिथियों के सम्मान में मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि समारोह शुरूआत से ही शानदार रहा। बारात समारोह के दौरान दूल्हे की बारात यात्रा में आप सभी के नृत्य को देखकर मैं बहुत खुश हुआ। लंबे समय से इस उत्सव का इंतजार किया जा रहा था। इस दौरान मैंने अपने कुल देवता, ग्राम देवता और इष्ट देवता का आह्वान किया। इसके अलावा अंबानी और मर्चेंट परिवारों के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद लिया। अनंत और राधिका ने दोनों परिवारों के उन सदस्यों से भी आशीर्वाद लिया, जो आज हमारे बीच नहीं हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अनंत और राधिका का जीवन सुख, स्वस्थ, समृद्धि और सफलता के साथ बीते। मैं दोनों के अच्छे स्वास्थ्य और अनंत खुशियों और बाधाविहीन सफलता की भी प्रार्थना करता हूं।’
मुकेश अंबानी ने इस दौरान भारतीय संस्कृति और वैवाहिक परंपरा का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘आप सभी की मौजूदगी में मैं पंच तत्वों का भी आह्वान करता हूं। सनातन धर्म में विवाह को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संस्कार माना जाता है। अनंतकाल से विवाह व्यक्ति को समाज से, धर्म से और आध्यात्म जोड़ता रहा है। जिस तरह मां लक्ष्मी का स्थान भगवान विष्णु के हृदय में है, उसी तरह अनंत भी राधिका को अपने दिल में बसाए रखेंगे। इस तरह से उनका वैवाहिक जीवन खूबसूरत, सांस्कृतिक और आनंददायक बना रहेगा। हमारे वेदों में विवाह को मानवता के प्रति कर्तव्य निभाने की परंपरा माना गया है। विवाह एक परिवार का आधार है, एक परिवार एक समुदाय का आधार है और समुदाय हमारे समाज का आधार है। विवाह, मानव जाति की गतिशीलता, मिलन, प्रगति का आवश्यक आधार है। इसलिए विवाह के बाद अनंत और राधिका भी समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन की दिशा में बड़ी उपलब्धि, गगनयान की उड़ान...

0
बेंगलुरु। इसरो ने गगनयान मिशन के लिए सर्विस माड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है। इस सिस्टम का 350 सेकेंड तक हॉट...

एक राष्ट्र, एक चुनाव पर 30 जुलाई को हो सकती है JPC की अगली...

0
नई दिल्ली। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अगली बैठक 30 जुलाई को होने की संभावना है। समिति के...

स्वियातेक पहली बार बनीं विंबलडन चैंपियन, एक भी गेम नहीं जीत सकीं अमांडा; 114...

0
लंदन: स्वियातेक ने फाइनल में अमांडा एनिसिमोवा को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-0, 6-0 से हराया। अमांडा का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा...

सरकार देवभूमि के देवत्व को अक्षुण्ण रखने को प्रतिबद्धः सीएम धामी

0
देहरादून। राजकीय सेवाओं के चयन में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता पर बात करते हुए एवं राज्य के युवाओं का आह्वान करते हुए सीएम धामी ने...

राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए...

0
देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब राज्य सरकार खेलों को लेकर नई दृष्टि और रणनीति के साथ...