22.2 C
Dehradun
Monday, August 25, 2025


spot_img

छात्रों की मौत के बाद टूटी MCD की नींद, 13 कोचिंग सेंटर निगम ने किए सील

नई दिल्ली। राजेंद्र नगर में हुई घटना को लेकर दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) की गहरी नींद टूट गई है। हर बार की तरह घटना के होने का इंतजार करने के बाद निगम ने अपनी खाल बचाने के लिए कार्रवाई की है। निगम के अनुसार 13 कोचिंग सेंटर्स को सील किया गया है।
यह कोचिंग सेंटर या तो बेसमेंट में चल रहे थे या फिर इनकी लाइब्रेरी या क्लासेस बेसमेंट में थीं। इसका महापौर डॉ. शैली ओबेराय ने भी श्रेय लिया है और एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। निगम ने अपने जारी बयान में कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है। ताकि बेसमेंट में हुए जलभराव के कारणों का पता लगाया जा सके।
संपत्ति के पास सभी आवश्यकत दस्तावेज हैं। हालांकि, संपत्ति मालिक को भवन उपनियमों (बिल्डिंग बायलॉज) का उल्लंघन करते हुए पाया गया है। विशेष रूप से बेसमेंट के उपयोग के संबंध में। बेसमेंट में पार्किंग और भंडारण (स्टोरेज) के लिए अनुमति दी गई थी। इस प्रकार, बेसमेंट को पुस्तकालय और अध्ययन कक्ष के रूप में उपयोग करने की अनुमति नहीं थी। किताबों का भंडारण किया जा सकता था। इसके अलावा, कोचिंग सेंटर के बाहर नाले का फटना निर्णायक नहीं है और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही इस जोन में नाले की सफाई के पहले चरण कार्य पूरा कर लिया है। निगम के अधिकारियों ने कहा कि राव कोचिंग सेंटर (Rau Coaching Center) ने नाले को ढक रखा है और इसका उपयोग रैप के लिए किया गया है। ऐसे में आसपास के इलाकों से नाले से अतिक्रमण हटाया जाएगा। शनिवार शाम तेज वर्षा से सड़क पर करीब पांच फीट तक पानी भर गया था। तब कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में करीब 35 छात्र पढ़ रहे थे। शाम करीब सात बजे सड़क पर कुछ बड़े वाहनों के यूटर्न लेने पर पानी के प्रेशर से बेसमेंट की सीढ़ियों पर लगे कांच का दरवाजा टूट गया, जिससे तेज बहाव के साथ चंद मिनटों में वहां पानी भर गया।
आनन-फानन छात्र बाहर निकलने लगे। बेसमेंट में जाने के लिए कांच के दरवाजे में बायोमैट्रिक सिस्टम लगे होने के कारण छात्रों को अंगूठा लगाना पड़ता है। शॉर्ट सर्किट से बिजली भी चली गई। इस कारण दो छात्राएं और एक छात्र अंदर ही फंसे रह गए और उनकी मौत हो गई।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

जस्टिस जेबी पारदीवाला के आदेशों से सुप्रीम कोर्ट में उलझन, चीफ जस्टिस को करना...

0
नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जेबी पारदीवाला के फैसलों ने खुद कोर्ट को उलझन में डाल दिया है। ये मामला...

प्रधानमंत्री मोदी बोले, सरकार का ध्यान रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा करने पर

0
नई दिल्ली:  अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने स्किल इंडिया मिशन शुरू...

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के परमाणु बिजलीघर में लगी आग, बिजली उत्पादन...

0
नई दिल्ली। यूक्रेन ने रविवार को रूस के कु‌र्स्क इलाके में स्थित परमाणु बिजलीघर पर ड्रोन हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया है। हमले से...

मंत्रियों की गिरफ्तारी वाले बिल पर टीएमसी-सपा के बाद AAP भी JPC से बाहर

0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को हटाने वाले विवादित विधेयकों की जांच के लिए बनी जेपीसी का आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार किया है।...

नैनीताल में मतपत्र मामले में मुकदमा, गोपनीयता भंग करने का आरोप

0
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में मतपत्र की गोपनीयता भंग किए जाने के मामले में वीडियोग्राफर पर मुकदमा दर्ज किया गया...