23.4 C
Dehradun
Friday, August 22, 2025


spot_img

पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की कार पर पथराव, सिर में लगी चोट; बेटे के विधानसभा क्षेत्र में हुआ हमला

नागपुर: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख के कार पर नागपुर जिले में पथराव किया गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री अनिल देशमुख इस पथराव में घायल हो गए हैं। नागपुर पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है। पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख पर नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला हुआ है, इस दौरान उनकी कार पर कई लोगों ने पत्थरबाजी की, जिससे उनके सिर में चोट लगी है। वहीं इस मामले में एनसीपी-एससीपी नेता अनिल देशमुख ने आरोप लगाया है कि कटोल विधानसभा क्षेत्र के कटोल जलालखेड़ा रोड पर कुछ लोगों ने उनकी कार पर पथराव किया। इस घटना में उन्हें चोटें आईं हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। बता दें कि अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख एनसीपी शरद पवार के टिकट पर काटोल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने में जुट गई हैं। नागपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हर्ष पोद्दार ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने कहा, जांच शुरू हो गयी है। पुलिस हमला के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।
बता दें कि साल 2021 में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद अनिल देशमुख को महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद नवंबर 2021 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दिसंबर 2022 में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति फिर से सत्ता हासिल की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

ऋषिकेश में बिजली लाइनों को भूमिगत करने को केंद्र ने दी 547.73 करोड़ रु...

0
देहरादून। केंद्र सरकार ने आर.डी.एस.एस. योजना के अंतर्गत यूपीसीएल को ऋषिकेश में एच.टी./एल.टी. लाइनों के भूमिगत करने तथा एससीएडीए ऑटोमेशन हेतु 547.73 करोड़ रु...

आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपदों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आपदा के दौरान किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात अनुग्रह...

सीएम धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से की भेंट, उच्च स्तरीय...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से भेंट कर राज्य में खेलों...

म्यांमार के शहर डेमोसो पर दो साल बाद फिर से सेना का कब्जा

0
बैंकॉक: म्यांमार की सेना ने पूर्वी काया राज्य के डेमोसो शहर को लगभग दो साल बाद विपक्षी सशस्त्र बलों से फिर से अपने नियंत्रण...

पैसा लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल लोकसभा से...

0
नई दिल्ली: लोकसभा ने बुधवार को पैसे से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा विधेयक पारित कर दिया। इसका मकसद...