25.8 C
Dehradun
Saturday, August 9, 2025

कोहरे का कहर बदस्तूर जारी, 300 से अधिक उड़ान और 200 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित

नई दिल्ली: कोहरे का कहर बदस्तूर जारी है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरा यातायात पर व्यवस्था पर भारी पड़ रहा है। रेलवे ट्रैक पर ट्रेन ठिठक गई है वहीं दिल्ली एयरपोर्ट के हवाई पट्टी पर उड़ान प्रभावित हो रही है। शुक्रवार की तरह ही शनिवार को भी 300 से अधिक विमान सुबह से शाम के बीच प्रभावित हुई।
हवाई पट्टी पर जीरो दृश्यता की वजह से 19 विमानों को एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने उतरने की इजाजात नहीं दी। इसके कारण 13 घरेलू, 4 अंतरराष्ट्रीय और 2 अन्य विमान को जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल और मुंबई के लिए डाइवर्ट कर दिया गया। खराब मौसम व अन्य तकनीकी कारणों से 45 विमान दिल्ली एयरपोर्ट से निरस्त रही। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, 200 से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से भी मुसाफिर हलाकान रहें। सुबह के वक्त तो दिल्ली स्टेशन के आउटर पर ट्रेनों की कतार लगी रही।
घने कोहरे के कारण दृश्यता घट गई है। शुक्रवार रात 12:15 बजे से ही हवाई पट्टी कोहरे के सफेद चादर से ढक गई। दृश्यता घटकर जीरो तक पहुंच गई। यह स्थिति देर रात 1:30 बजे तक रही। इस दौरान एक भी विमान की आवाजाही नहीं हुई। एयरपोर्ट एक तरह से ब्लैक आउट रहा। इस कारण विमानों की आवाजाही बिलकुल ठप हो गई। लो विजिबिलिटी प्रोसीजर के बावजूद विमानों के उड़ान पर पहरा लग गया। वहीं पर उत्तर भारतीय राज्यों में अत्यधिक कोहरे और खराब दृश्यता के कारण शनिवार को दिल्ली के रेलवे स्टेशन से अवाजाही करने वाली ट्रेन घंटों देरी से संचालित हुई।
60 से अधिक ट्रेन वापसी दिशा में 2-6 घंटे की देरी से रवाना हुई। वापसी दिशा में जाने वाली ट्रेन की लेटलतीफी की वजह यात्रियों ने हंगामा भी किया। नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस जब सुबह के वक्त जाने के लिए प्लेटफार्म पर आई तो शौचालय बिलकुल गंदा था। इसकी शिकायत यात्रियों ने की तब जाकर साफ किया गया और ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से रवाना हुई।
देरी से संचालित होने वाली मुख्य रूप से दुर्ग हमसफर, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल, हावड़ा-दुरंतो, गोमती एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-जबलपुर, गोवा एक्सप्रेस, विक्रमशीला, पूर्वा, जीटी एक्सप्रेस, आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस, जयनगर गरीब रथ, किसान एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, महाबोधी, बिहार संपर्क क्रांति, अयोध्याय बंदे भारत, माता वैष्णव देवी वंदे भारत, अमृतसर शताब्दी, स्वर्ण शताब्दी समेत कई ट्रेन शामिल है। वापसी दिशा में जाने वाली ये सभी ट्रेन 2-7 घंटे की देरी से दिल्ली के स्टेशनों से रवाना हुई।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

‘दुनिया में बढ़ती अर्थव्यवस्था से अधिक भारत का अध्यात्म अहम’: भागवत

0
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि विश्व भारत को उसके आध्यात्मिक ज्ञान के लिए महत्व देता है,...

सीएम के काफिले ने फर्जी एंटी करप्शन पदाधिकारी को दबोचा, पूछताछ करने पर चौंक...

0
वैशाली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले ने एक फर्जी एंटी करप्शन पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। घटना वैशाली जिले के एनएच 22 पर स्थित...

धराली में लापता लोगों की खोज में हर तकनीक का इस्तेमाल, अब तक 729...

0
देहरादून/उत्तरकाशी: धराली आपदा में लापता लोगों की तलाश के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। खोजबीन के लिए हर तकनीक का इस्तेमाल...

अमेरिका के आमंत्रण पर पीएम मोदी ने दिया जवाब, ट्रंप हुए नाराज

0
न्यूयॉर्क: मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने चार दिन...

राखी, राहत और रिश्ता-आपदा के बीच मानवीय संवेदनाओं का मार्मिक दृश्य

0
उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के...