दुबई: भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दुबई एयर शो के दौरान अपने यूएई समकक्ष मोहम्मद मुबारक अल माजरूई से मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और यूएई के बीच रक्षा सहयोग को लेकर अहम चर्चा की। इस दौरान संजय सेठ ने कहा कि भारत और यूएई को रक्षा क्षेत्र में संयुक्त शोध, मिलकर विकास और सह-उत्पादन जैसी संभावनाओं को और बढ़ाना चाहिए। सोमवार को हुई इस बैठक के अगले दिन, मंगलवार को संजय सेठ ने ‘डिफेंस टेक्नोलॉजी कोलैबोरेशन एंड मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया’ विषय पर एक उद्योग गोलमेज बैठक की अध्यक्षता की। इसमें भारत और दुनिया भर की 50 कंपनियों ने हिस्सा लिया।
अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि भारत की रक्षा निर्माण क्षमता लगातार मजबूत हो रही है और देश में रक्षा क्षेत्र का बड़ा इकोसिस्टम तैयार हो चुका है। उन्होंने विदेशी और भारतीय कंपनियों को भारत में जॉइंट वेंचर और नए अवसरों की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बता दें कि दुबई पहुंचने के पहले दिन उन्होंने इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया, जहां एचएएल, डीआरडीओ और कई निजी कंपनियों व स्टार्टअप्स ने अपने आधुनिक रक्षा उपकरण और तकनीकें प्रदर्शित कीं। सेठ ने सभी स्टॉलों का दौरा किया और वहां प्रदर्शित तकनीक को करीब से देखा।
इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम और तेजस के शानदार हवाई प्रदर्शन भी देखे। इसके अलावा उन्होंने दुबई में भारतीय समुदाय से मुलाकात कर उनकी भूमिका की सराहना की और उन्हें भारत के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ बताया।
गौरतलब है कि दुबई एयर शो दुनिया के बड़े एयर शो में से एक है, जिसमें इस बार 1,500 से अधिक प्रदर्शक और 150 देशों के लगभग 1.48 लाख उद्योग से जुड़े लोग शामिल हो रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ती भारतीय भागीदारी भारत-यूएई के मजबूत होते संबंधों को दर्शाती है।
दुबई एयर शो से भारत-यूएई रक्षा सहयोग को गति, रक्षा राज्यमंत्री बोले- संयुक्त परियोजनाओं पर जोर
Latest Articles
भारत और अमेरिका के बीच जल्द हो सकता व्यापार समझौता
वॉशिंगटन। अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक व्यापार समझौता हो सकता...
ग्रुप बी से भारत-पाकिस्तान अंतिम-4 में पहुंचे, सेमीफाइनल के अन्य दो दावेदारों का होगा...
दोहा: भारत ए ने ओमान ए को छह विकेट से हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ग्रुप बी...
आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाए दुनिया..’, एससीओ के मंच पर विदेश मंत्री जयशंकर...
मॉस्को। भारत ने मंगलवार को कहा कि दुनिया को आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) दिखानी चाहिए। इसके...
मुख्य सचिव ने डीरेगुलेशन के संबंध में ली समीक्षा बैठक
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ डीरेगुलेशन (विनियमन मुक्ति) के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य...
नशे को मजबूती से ‘ना’ कहें युवा, साथियों को भी “ना’’ कहने के लिए...
देहरादून। नशामुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि युवा नशे को मजबूती से न कहें और अपने...
















