15 C
Dehradun
Sunday, December 14, 2025


इस्राइली हमले में हमास का टॉप कमांडर राएद सईद ढेर; गाजा में बारिश और ठंड से 14 लोगों की मौत

काहिरा/ यरूशलेम: इस्राइली सेना ने शनिवार को गाजा सिटी में एक कार पर हमला कर हमास के वरिष्ठ कमांडर राएद सईद को मार गिराया है। राएद को 7 अक्तूबर 2023 को इस्राइल पर हुए हमलों के प्रमुख योजनाकारों में से एक माना जाता है। इस्राइली मीडिया ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। हमास ने एक बयान में राएद सईद की मौत की पुष्टि नहीं की।
हमास ने बयान में कहा कि गाजा शहर के बाहर एक आम नागरिक की गाड़ी पर हमला किया गया था और यह 10 अक्टूबर को लागू हुए सीजफायर का उल्लंघन था। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार हमले में 4 लोग मारे गए और 25 लोग घायल हुए। हालांकि, हमास या चिकित्सा कर्मियों की ओर से राएद की मौत की तत्काल पुष्टि नहीं की गई है।
इस्राइली सेना ने केवल इतना कहा कि उसने गाजा सिटी में एक वरिष्ठ हमास कमांडर को निशाना बनाया था, लेकिन नाम नहीं बताया। राएद की मौत की पुष्टि होती है तो अक्तूबर में लागू हुए संघर्ष विराम के बाद यह हमास के किसी वरिष्ठ नेता का सबसे बड़ा निशाना होगा।
इस्राइली रक्षा अधिकारी ने राएद को हमास की हथियार निर्माण इकाई का प्रमुख बताया है, जबकि हमास के सूत्रों ने उन्हें समूह की सशस्त्र इकाई में इज्जेदीन अल-हद्दाद के बाद दूसरे-इन-कमांड के रूप में बताया था। यह हमला उस समय हुआ है, जब अक्तूबर में हुए संघर्ष विराम के बावजूद गाजा में हिंसा पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस संघर्ष विराम के बाद से इजरायली बलों के हमलों में 386 फलस्तीनी मारे गए हैं।
गाजा पट्टी में पिछले 72 घंटों के दौरान भीषण बारिश और कड़ाके की ठंड ने हालात और बदतर कर दिए हैं। खराब मौसम की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लगातार जारी युद्ध के चलते गाजा का बड़ा हिस्सा पहले ही खंडहर में तब्दील हो चुका है। करीब दो वर्षों से लाखों लोग टेंटों और अस्थायी शिविरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में भारी बारिश ने उनकी मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं।
राहत संगठन ऑक्सफैम के अनुसार, व्यापक जलभराव के कारण हजारों टेंट पानी में डूब गए हैं। लोगों को सीवेज, कीचड़ और मलबे के बीच से गुजरकर किसी तरह जान बचानी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों ने हालात को बेहद दर्दनाक बताया। उम मुस्तफा नाम की महिला ने कहा कि बारिश में उनके गद्दे, कंबल, कपड़े और खाने का सारा सामान खराब हो गया। उन्होंने बताया कि उनके पास बचा आटा और चावल भी पानी में भीगकर बेकार हो गए, जिससे रात के बीच में अफरा-तफरी मच गई।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

सशक्तीकरण के लिए महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता अनिवार्यः ऋतु खंडूड़ी

0
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि महिलाओं का वास्तविक सशक्तीकरण तभी संभव है जब वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों।...

मुख्यमंत्री धामी ने मदनपल्ली में ‘अटल-मोदी सुशासन यात्रा’ में प्रतिभाग किया

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ली में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की...

सरकार ने फिक्स किया फ्लाइट टिकट का रेट, फिर भी आसमान पर हैं दाम;...

0
नई दिल्ली। पिछले दिनों इंडिगो एयरलाइंस की मनमानी की वजह से हजारों विमान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी दौरान टिकटों...

जहरीली होती जा रही हवा, एक दिन में दूसरी बार बदला ग्रैप; चौथे चरण...

0
नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप चार लगाने की भी घोषणा की है।...

यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 450+ ड्रोन से हमले, रूस ने 30 मिसाइलें भी...

0
कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने उसके ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर 450 से ज्यादा ड्रोन और 30 मिसाइलों से हमला...