उत्तराखंड में कोरोना बहुत भयानक रूप लेता हुआ नज़र आ रहा है. प्रदेश में जहां एक ओर आज कोरोना के पाँच हजार से ज़्यादा नए मामले सामने आए है. वहीं प्रदेश में आज 81 लोगो की मौत हुई है. जबकि 1466 लोग आज ठीक होकर घर लौटे हैं. प्रदेश में अबतक 2102 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर प्रदेश में 33330 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है.
जिलेवार कोरोना के आंकड़ों
- अल्मोड़ा में आज 117
- बागेश्वर में 10
- चमोली में 90
- चंपावत में 321
- देहरादून में 1736
- हरिद्वार में 958
- नैनीताल में 592
- पौड़ी गढ़वाल में 301
- पिथौरागढ़ में 123
- रुद्रप्रयाग में 53
- टिहरी गढ़वाल में 190
- उधम सिंह नगर में 378
- उत्तरकाशी में 215