उत्त्तखंड में आज कोरोना से रिकॉर्ड तोड़ 108 लोगो की मौत का आँकड़ा सामने आया है. जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2417 हो चुका है. वहीं आज उत्तराखंड में 6054 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा आज 3485 लोग ठीक हुए हैं. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 168616 हो चुकी है. प्रदेश में अभी 45383 एक्टिव केस हो चुके हैं, जबकि रिकवरी रेट घट कर 69.52 प्रतिशत हो चुका है.
जिलेवार कोरोना के आंकड़ों
- अल्मोड़ा में आज 140
- बागेश्वर में 128
- चमोली में 175
- चंपावत में 153
- देहरादून में 2329
- हरिद्वार में 1178
- नैनीताल में 665
- पौड़ी गढ़वाल में 174
- पिथौरागढ़ में 51
- रुद्रप्रयाग में 22
- टिहरी गढ़वाल में 109
- उधम सिंह नगर में 849
- उत्तरकाशी में 81