20.3 C
Dehradun
Saturday, January 17, 2026


अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 12 घायल

अल्मोड़ा। जिले के सल्ट भिकियासैंण क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भिकियासैंण-विनायक रोड पर द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस बस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची जहां पर रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतकों के शवों व घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भेजा गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में 7 यात्रियों के मौत की सूचना है। जबकि 12 यात्री के गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके के पर पहुंची हैं। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
दुर्घटना हुई बस रामनगर के कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड संस्था की बस संख्या यूके 07 पीए 4025 है। बस सोमवार को सुबह 11 बजे रामनगर से द्वाराहाट नोबाड़ा के लिए चली थी। जबकि मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे बस द्वाराहाट नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। लेकिन डेढ़ घंटे बाद करीब 8 बजे बस सैलापानी बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के तहत चालक-परिचालक ठीक बताए जा रहे हैं।
अल्मोड़ा जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। वहीं लगभग 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 19 यात्री सवार थे। इसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का उपचार भिकियासैंण अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, अब गंभीर रूप से दो घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
हादसे को लेकर सीएम धामी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण-विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें यात्रियों के हताहत होने की सूचना है। हादसे में घायल यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है। इस पूरे प्रकरण की सतत निगरानी की जा रही है और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि अल्मोड़ा जिले में बस हादसे में लोगों की मौत बहुत दुखद है, जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं।
हादसे के मृतकों में गोविंद बल्लभ पुत्र कुलमणि मठपाल निवासी जमोली, उम्र 80 वर्ष, पार्वती देवी पत्नी गोविंद बल्लभ निवासी जमोली, उम्र 75 वर्ष, रिटायर्ड सूबेदार नंदन सिंह पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी निवासी जमोली, उम्र 65 वर्ष, तारा देवी पत्नी महेश चंद्र निवासी बाली पटवारी क्षेत्र, उम्र 50 वर्ष, गणेश पुत्र भीमबहादुर, उम्र 25 वर्ष, उमेश पुत्र नामालुम, उम्र 25 वर्ष व शेष एक मृतक की शिनाख्त की जा रही है। हादसे के घायलों में नंदा बल्लभ पुत्र सदानंद निवासी नौबाड़ा, उम्र 50 वर्ष, राकेश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद निवासी जीआईसी द्वाराहाट, उम्र 55 वर्ष, नंदा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी नौबाड़ा, उम्र 40 वर्ष, हंसी सती पत्नी रमेश चंद्र निवासी सिंगोली, उम्र 36 वर्ष, मोहित सती निवासी नौघर, उम्र 16 वर्ष, बुद्धिबल्लभ भगत निवासी अमोली, उम्र 58 वर्ष, हरीश चंद्र निवासी पाली, उम्र 62 वर्ष, भूपेंद्र सिंह अधिकारी निवासी जमोली, उम्र 64 वर्ष, जितेंद्र रेखाड़ी निवासी विनायक, उम्र 37 वर्ष, नवीन चंद्र पुत्र दुर्गापाल तिवारी, उम्र 55 वर्ष (बस चालक), हिमांशु पालीवाल पुत्र महेंद्र चंद्र पालीवाल, उम्र 17 वर्ष व प्रकाश चंद्र पुत्र रामदत्त निवासी चचरौटी स्यालदे, उम्र 43 वर्ष शामिल हैं।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी, हिंदू शिक्षक के घर में लगाई आग

0
नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है। सिलहट के गोवाईंघाट में हिंदू शिक्षक बीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा...

इंडिगो ने 3-5 दिसंबर की रद्द उड़ानों का किया पूरा रिफंड, ट्रैवल वाउचर भी...

0
नई दिल्ली। घरेलू विमान सेवा इंडिगो ने 3 से 5 दिसंबर के बीच रद्द हुई सभी उड़ानों के लिए प्रभावित यात्रियों का रिफंड पूरी...

बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित दो नर्सों में से एक की हालत ठीक,...

0
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित दो नर्सों में से एक की हालत में सुधार हुआ है, जबकि दूसरी नर्स की स्थिति...

भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व...

0
हरिद्वार/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों एवं जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार सख्त...

एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई : 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला ध्वस्तीकरण का बुलडोज़र

0
देहरादून: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण की...