9.9 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

भारत में अबतक कुल 15 करोड़ 68 लाख को लगा टीका, जानिए राज्यवार आंकड़े |Postmanindia

भारत द्वारा चलाए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के आज 106 दिन पूरे हो गए हैं. कोरोना के खिलाफ देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान में भारत दिन- प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. टीकाकरण में आई ये तेजी, इस देश को न सिर्फ आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है, बल्कि वैश्विक पटल पर इस वायरस के प्रति चल रही लड़ाई को और मजबूती प्रदान रही है. भारत में आज सुबह 7 बजे तक कुल 15 करोड़ 68 लाख 16 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है.

बीते दिन 18-44 वर्ष की आयु वर्ग के 86 हजार से अधिक लाभार्थियों को दी गई पहली डोज

बीते दिन यानी कि 1 मई को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 86,023 लाभार्थियों ने 11 राज्यों में COVID वैक्सीन की अपनी पहली डोज ली. कल छत्तीसगढ़ में 987, दिल्ली में 1,472, गुजरात में 51,622, जम्मू और कश्मीर में 201, कर्नाटक में 649, महाराष्ट्र में 12,525, ओडिशा में 97, पंजाब में 298, राजस्थान में 1,853, तमिलनाडु में 527 और यूपी में 15,792 लोगों को टीके लगाए गए.

अब तक 1 करोड़ 27 लाख 57 हजार से भी ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स का हो चुका है टीकाकरण

हेल्थ केयर वर्कर्स की बात करें तो कल 1 लाख 99 हजार 460 लोगों को वैक्सीन पहली खुराक तथा 1 लाख 6 हजार 978 लोगों को दूसरी खुराक दी जी चुकी है. कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में सरकार की मुस्तैदी और लोगों के पारस्परिक सहयोग के चलते अब तक 1 करोड़ 27 लाख 57 हजार से भी ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं इसी श्रेणी में 69 लाख, 22 हजार से अधिक लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.

 45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के इतने नागरिकों को लगी वैक्सीन

45 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के नागरिकों की बात करें तो 5 करोड़ 32 लाख 80 हजार से भी अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है, जबकि इसी आयुवर्ग के 40 लाख 8 हजार से अधिक लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है. 

वरिष्ठ नागरिकों की रही है संपूर्ण भागीदारी

सीनियर सिटीजन यानि वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा भी इस टीकाकरण अभियान में सरकार को भरपूर सहयोग मिल रहा है. 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के  5 करोड़ 26 लाख, 18 हजार से भी ज्यादा नागरिकों को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 1 करोड़ 14 लाख 49 हजार से भी अधिक वरिष्ठजनों को इस टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

राज्यवार यह है आंकड़ा

राज्यों की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 1 करोड़ 63 लाख 22 हजार, राजस्थान में 1 करोड़ 30 लाख 92 हजार, यूपी में 1 करोड़ 27 लाख 20 हजार, गुजरात में 1 करोड़ 27 लाख 49 हजार से भी ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों की सूची की अगर बात करें तो दिल्ली में 33 लाख 28 हजार, पुडुचेरी में 1 लाख 99 हजार, लद्दाख में 1 लाख 9 हजार, लक्षद्वीप में 23 हजार 455 से भी अधिक लोगों को कोरोना के टीके की खुराक दी जा चुकी है. दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु में 60 लाख 45 हजार, आंध्र प्रदेश में 67 लाख, ओडिशा में 58 लाख 72 हजार, केरल में 74 लाख, 28 हजार, कर्नाटक में 97 लाख 82 हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

उत्तर पूर्वी राज्यों की सूची के तहत मणिपुर में 2.63 लाख, मेघालय में 2.97 लाख, त्रिपुरा में 12.61 लाख, अरुणाचल प्रदेश में 2.45 लाख से भी ज्यादा नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है.

देशभर में कुल वैक्सीन की 67% डोज 10 राज्यों में लगाई गई है, जिसमें लगभग महाराष्ट्र (10.41%), राजस्थान (8.35%), उत्तर प्रदेश (8.11%), गुजरात (8.13%), पश्चिम बंगाल (7.06%), कर्नाटक (6.24%), मध्य प्रदेश (5.20%),  केरल (4.74%), बिहार (4.50%) और आंध्र प्रदेश (4.27%) शामिल हैं.

रिकवरी दर 81.77% हुई

भारत में आज तक कुल मिलाकर 1,59,92,271 कोविड मरीज ठीक हुए है. राष्ट्रीय रिकवरी दर 81.77% है. पिछले 24 घंटों के दौरान 3,07,865 कोविड मरीज ठीक हुए है.

बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या में 10 राज्यों का योगदान 75.59 प्रतिशत है. ये वही राज्य है जो कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित हैं.

राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर कर हुई 1.10%

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,689 कोविड मरीजों की मौत हुई है. 10 राज्यों का मौत के नए मामलों में 76.01% प्रतिशत योगदान है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 802 लोगों की जान गई, इसके बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा 412 लोगों की मौत हुई.

इसके अलावा बीते 24 घंटों में 4 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी मौत नहीं हुई है, जिसमें दमन दीव और दादर नगर हवेली, लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 5 जिलों के साथ रुद्रप्रयाग में भी लगा कोविड कर्फ़्यू, पढ़ें गाइडलाइन

spot_img

Related Articles

Latest Articles

आतंकवाद के खिलाफ भारत को मिला कुवैत का साथ; रक्षा समेत 4 अहम समझौते

0
नई दिल्ली। सीमा पार से आतंकवाद के खिलाफ खाड़ी क्षेत्र का एक और देश भारत के साथ आ खड़ा हुआ है। यह देश कुवैत...

दुबई में होंगे भारत के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आईसीसी ने की...

0
नई दिल्ली: अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पहले ही इस टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन की...

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, हिमाचल में बर्फबारी तो दिल्ली-हरियाणा में बारिश का...

0
नई दिल्ली: क्रिसमस से पहले उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का आगाज हो गया। पहाड़ी क्षेत्रों में जमाने वाली ठंड तो मैदानों में...

स्वास्थ्य मंत्री ने चमोली में किया 9.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

0
चमोली। सूबे के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने सात दिवसीय बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला 2024 में...

अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने सीएम धामी से की भेंट

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड...