देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी भूषण ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक आहूत की है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सर्वदलीय बैठक में आगामी सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का कहना है कि आगामी विधानसभा सत्र देहरादून अथवा गैरसैंण कहीं भी हो उसके लिए विधानसभा सचिवालय की तैयारी पूरी हैं। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में भी यदि सत्र होता है तो उसके लिए भी भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सत्र से संबंधित सभी व्यवस्थाएं एवं आवश्यक तैयारी पूर्ण हैं।
उन्होंने राज्य स्थापना दिवस आगामी 9 नवंबर के बाद ही सत्र आहूत किए जाने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि सोमवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक के दौरान सत्र को लेकर ही चर्चा वार्ता होनी है।