13.4 C
Dehradun
Friday, January 16, 2026


भारतीय सेनाओं में अग्निवीर भर्ती रैली की तारीख़ों का ऐलान, ऐसी होगी पहली अग्निवीर भर्ती

अग्निवीर बनने के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। तीनों सेनाएं भर्ती से संबंधित पूरी प्रक्रिया को अपने-अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं। ऐसे में आर्मी में जाने वाले युवाओं के लिए पहली सीढ़ी के रूप में भर्ती रैली के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। आर्मी के मुताबिक देश के हर हिस्से से अग्निवीर को शामिल करने की योजना है।

आर्मी भर्ती रैली के लिए तारीखों का ऐलान

पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक के युवाओं को अग्निवीर योजना से जोड़ने के लिए भर्ती रैली की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ‘अग्निपथ’ योजना के तहत भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी, जिसमें फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा। उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा। फिर उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजेंगे। अगस्त से लेकर नवंबर तक 2 बैच में रैलियां होंगी। पहले लॉट में 25 हजार अग्निवीर दिसंबर के पहले सप्ताह में आएंगे। जबकि अग्निवीरों का दूसरा जत्था अगले साल यानि 2023 फरवरी में आएगा। अग्निवीरों के चयन के लिए देश के हर राज्य में हर आखिरी गांव तक कुल 83 भार्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पूरे देश में होंगी। आपके शहर में भर्ती रैली का आयोजन कब होगा इसके लिए joinindianarmy.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

अग्निवीर के लिए फिजिकल टेस्ट

अग्निवीर भर्ती के लिए उम्र सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल है। हालांकि, पहले बैच के लिए दो साल की छूट दी गई है यानि अधिकतम 23 साल की उम्र वाले युवा भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आर्मी के ग्रुप-1 के फिजिकल टेस्ट में युवाओं को 5 मिनट 30 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा 10 बार पुल-अप करने होंगे।

ग्रुप-2 की बात करें तो फिजिकल टेस्ट में 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी और 6 से 9 बार पुल-अप लगाने होंगे।

शैक्षिक योग्यता

सेना में अग्निवीर के लिए 10वीं से 12वीं तक के युवा शामिल हो सकते हैं। हलाका अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग शैक्षिक योग्यता रखी गई है। कुछ भर्तियों के लिए आठवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, कुछ भर्तियों के ट्रेड के हिसाब से विशेष योग्यता के रूप में आईटीआई या अन्य सर्टिफिकेट भी मांगे गए हैं।

स्किल ट्रेनिंग से युवा होंगे सशक्त

अग्निवीर बनने के लिए देश के युवाओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है। अग्नि वीरों को ट्रेनिंग के दौरान हाई स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसकी वजह से 4 साल के बाद युवाओं को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए अवसर खुले होंगे। जैसे अगर कोई अग्निवीर उद्यमी बनना चाहते हैं, उनको सरकार द्वारा वित्तीय पैकेज के अलावा बैंक लोन प्रदान किया जाएगा। ऐसे अग्निवीर जो आगे पढ़ना चाहते हैं, उनको 12वीं के समक्ष प्रमाण पत्र प्रदान करके ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा। वह नागरिक जो जॉब प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उनको केंद्रीय सशक्त सुरक्षाबलों व राज्य पुलिस में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य कई सेक्टर भी अग्निवीरों के लिए खोले जाएंगे, जिससे उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व...

0
हरिद्वार/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों एवं जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार सख्त...

सेब की अति सघन बागवानी योजना को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक, दिए...

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में सेब की अति सघन बागवानी योजना के सम्बन्ध में शासन में उच्चाधिकारियों...

आईआईटी रुड़की में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं सहनशीलता विषय पर आयोजित कार्यशाला को सीएम...

0
रुड़कीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं सहनशीलता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला...

जी राम जी स्कीम में काम आएगा मनरेगा का जॉब कार्ड, रोजगार योजना जल्द...

0
नई दिल्ली। ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बने विकसित भारत-गारंटी फार रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) में पूर्व के मनरेगा कार्ड...

डिजिटल अरेस्ट से निपटने के लिए उच्च स्तरीय समिति का किया गठन, गृह मंत्रालय...

0
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति...