11.2 C
Dehradun
Wednesday, December 3, 2025


भारतीय सेनाओं में अग्निवीर भर्ती रैली की तारीख़ों का ऐलान, ऐसी होगी पहली अग्निवीर भर्ती

अग्निवीर बनने के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। तीनों सेनाएं भर्ती से संबंधित पूरी प्रक्रिया को अपने-अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं। ऐसे में आर्मी में जाने वाले युवाओं के लिए पहली सीढ़ी के रूप में भर्ती रैली के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। आर्मी के मुताबिक देश के हर हिस्से से अग्निवीर को शामिल करने की योजना है।

आर्मी भर्ती रैली के लिए तारीखों का ऐलान

पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक के युवाओं को अग्निवीर योजना से जोड़ने के लिए भर्ती रैली की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ‘अग्निपथ’ योजना के तहत भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी, जिसमें फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा। उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा। फिर उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजेंगे। अगस्त से लेकर नवंबर तक 2 बैच में रैलियां होंगी। पहले लॉट में 25 हजार अग्निवीर दिसंबर के पहले सप्ताह में आएंगे। जबकि अग्निवीरों का दूसरा जत्था अगले साल यानि 2023 फरवरी में आएगा। अग्निवीरों के चयन के लिए देश के हर राज्य में हर आखिरी गांव तक कुल 83 भार्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पूरे देश में होंगी। आपके शहर में भर्ती रैली का आयोजन कब होगा इसके लिए joinindianarmy.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

अग्निवीर के लिए फिजिकल टेस्ट

अग्निवीर भर्ती के लिए उम्र सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल है। हालांकि, पहले बैच के लिए दो साल की छूट दी गई है यानि अधिकतम 23 साल की उम्र वाले युवा भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आर्मी के ग्रुप-1 के फिजिकल टेस्ट में युवाओं को 5 मिनट 30 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा 10 बार पुल-अप करने होंगे।

ग्रुप-2 की बात करें तो फिजिकल टेस्ट में 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी और 6 से 9 बार पुल-अप लगाने होंगे।

शैक्षिक योग्यता

सेना में अग्निवीर के लिए 10वीं से 12वीं तक के युवा शामिल हो सकते हैं। हलाका अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग शैक्षिक योग्यता रखी गई है। कुछ भर्तियों के लिए आठवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, कुछ भर्तियों के ट्रेड के हिसाब से विशेष योग्यता के रूप में आईटीआई या अन्य सर्टिफिकेट भी मांगे गए हैं।

स्किल ट्रेनिंग से युवा होंगे सशक्त

अग्निवीर बनने के लिए देश के युवाओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है। अग्नि वीरों को ट्रेनिंग के दौरान हाई स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसकी वजह से 4 साल के बाद युवाओं को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए अवसर खुले होंगे। जैसे अगर कोई अग्निवीर उद्यमी बनना चाहते हैं, उनको सरकार द्वारा वित्तीय पैकेज के अलावा बैंक लोन प्रदान किया जाएगा। ऐसे अग्निवीर जो आगे पढ़ना चाहते हैं, उनको 12वीं के समक्ष प्रमाण पत्र प्रदान करके ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा। वह नागरिक जो जॉब प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उनको केंद्रीय सशक्त सुरक्षाबलों व राज्य पुलिस में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य कई सेक्टर भी अग्निवीरों के लिए खोले जाएंगे, जिससे उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

पुतिन की यात्रा से पहले भारत-रूस के बीच बड़ी डील

0
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर से दो दिवसीय भारत की यात्रा पर रहेंगे। रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के...

संकट में श्रीलंका को मिला भारत का साथ, सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी को...

0
नई दिल्ली: चक्रवात दित्वाह से तबाह हुए श्रीलंका के लिए भारत द्वारा चलाए जा रहे बड़े राहत अभियान के बीच श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी...

8वां वेतन आयोग: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने राज्यसभा में साफ की...

0
नई दिल्ली: आठवें वेतन आयोग के गठन के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच सबसे बड़ी चिंता 'पेंशन रिविजन' को लेकर थी।...

दिल्ली की आबोहवा में घुट रहा दम: ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, 16 निगरानी...

0
दिल्ली: राजधानी में हवा की दिशा बदलने और स्थानीय कारकों के चलते हवा एक बार फिर से गंभीर श्रेणी की ओर तेजी से बढ़...

प्रियांक को सोशल मीडिया पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि

0
-सोशल मीडिया ने दर्द भी दिया और दवा भी देहरादून। उत्तराखण्ड में कोविड से निपटने में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। सोशल...