17.4 C
Dehradun
Saturday, January 17, 2026


भारत की कार्रवाई से बौखलाया बांग्लादेश, भारतीय नागरिकों के लिए बंद की वीजा सेवाएं

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच नई दिल्ली और ढाका के बीच भी तनाव बढ़ गया है। सोमवार को बांग्लादेश ने नई दिल्ली में अपने उच्चायोग और त्रिपुरा में अपने मिशन में वीजा सेवाएं अस्थायी तौर पर निलंबित कर दीं। इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि वीजा सेवाएं निलंबित करने का फैसला प्रदर्शनकारियों के समूहों द्वारा दोनों मिशनों के बाहर प्रदर्शन करने के बाद लिया गया है। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब एक दिन पहले बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार ने कहा था कि ढाका भारत में अपनी मौजूदगी को कम करने पर विचार कर रहा है। वहीं चटगांव में भारत ने अपनी वीजा सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी थीं।
वीजा सेवा को बंद करने की जानकारी देने के लिए दिल्ली स्थिति बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर एक नोटिस लगाया गया है। नोटिस में लिखा है, अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग से सभी कांसुलर और वीजा सेवाएं अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। त्रिपुरा में बांग्लादेश के उप उच्चायुकत ने भी रविवार को मिशन के बाहर विरोध प्रदर्शनों के बाद वीजा सेवाओं को निलंबित करने का एलान किया था। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में वीजा आवेदनों को प्रोसेस करने के लिए ढाका द्वारा नियुक्त एक प्राइवेट ऑपरेटर ने भी अपनी सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं।
इससे पहले भारत ने रविवार को बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र में वीजा सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी थीं। यह कदम प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बढ़े तनाव के मद्देनजर उठाया था। उनकी मौत के बाद बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। इसी दौरान चटगांव में सहायक भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर बृहस्पतिवार को पथराव की घटना भी हुई।
बता दें कि ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने रविवार को भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) के हवाले से बताया गया था कि चटगांव में भारतीय वीजा आवेदन संबंधी प्रक्रिया को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है। चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग में हाल में हुई घटना के बाद यह निर्णय रविवार से प्रभावी हो गया था। बयान में कहा गया कि सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद वीजा आवेदन केंद्र को फिर से खोलने के संबंध में आगे की घोषणा की जाएगी। बांग्लादेश के सिलहट में भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीजा आवेदन केंद्र पर शनिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई।
इससे पहले बांग्लादेश में बंगाली हिंदू दीपू दास की हत्या के विरोध में भाजपा ने सोमवार को कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला भी जलाया। वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में अन्य पार्टी नेताओं और समर्थकों ने निजाम पैलेस से बेकबागन तक रैली निकाली। इस दौरान अधिकारी ने कहा, हिंदू संगठन 24 दिसंबर को हत्या के विरोध में पूरे राज्य में कुछ समय के लिए सड़कें जाम करेंगे।
भाजपा नेता अधिकारी ने दास की हत्या में शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और हमले तुरंत बंद होने चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश उप उच्चायोग के अधिकारियों को चेताया कि अगर उनके देश में हिंदुओं पर हमले बंद नहीं हुए, तो 26 दिसंबर को 10,000 लोगों के साथ वह बांग्लादेश उप उच्चायोग वापस आएंगे। प्रदर्शन के दौरान लगभग 2,000 लोग सड़क पर बैठ गए। भीड़ ने 18 दिसंबर की रात मैमनसिंह में दीपू दास हत्या करने और फिर शव को जलाने की कड़ी निंदा की। इससे पहले दिन में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी बांग्लादेश उप उच्चायोग कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी, हिंदू शिक्षक के घर में लगाई आग

0
नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है। सिलहट के गोवाईंघाट में हिंदू शिक्षक बीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा...

इंडिगो ने 3-5 दिसंबर की रद्द उड़ानों का किया पूरा रिफंड, ट्रैवल वाउचर भी...

0
नई दिल्ली। घरेलू विमान सेवा इंडिगो ने 3 से 5 दिसंबर के बीच रद्द हुई सभी उड़ानों के लिए प्रभावित यात्रियों का रिफंड पूरी...

बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित दो नर्सों में से एक की हालत ठीक,...

0
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित दो नर्सों में से एक की हालत में सुधार हुआ है, जबकि दूसरी नर्स की स्थिति...

भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व...

0
हरिद्वार/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों एवं जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार सख्त...

एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई : 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला ध्वस्तीकरण का बुलडोज़र

0
देहरादून: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण की...