जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय पास आ रहा है वैसे ही विपक्षी दल कांग्रेस भी चुनावी मोड़ में नज़र आ रही है. पार्टी हाई कमान ने जहां उत्तराखंड में झारखंड की पहली बार की विधायक को सह प्रभारी बनाकर भेजा है वही क्या उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पार्टी सूत्रों की माने तो हाई कमान चुनाव से पहले लगभग 12 राज्यों में प्रदेश इकाई को बदलने जा रही है. उत्तराखंड में समीकरण क्या होंगे इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता बात सामने नहीं आई है. हालांकि इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के दिल्ली दौरे पर जल्द जाने की भी संभावना है वही माना जा रहा है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी दिल्ली जा सकते हैं.
कांग्रेस पार्टी के हरीश रावत गुट के कुछ पूर्व मंत्री और विधायकों का मानना है कि पार्टी आलाकमान चुनावों से पहले हरीश रावत को उत्तराखंड में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है जिसमें चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी हो सकती है लेकिन अभी इसको लेकर कोई संकेत नहीं मिल पाए हैं. माना जा रहा है कि हरीश रावत को पंजाब के प्रदेश प्रभारी से हटाए जाने की संभावना है और उनकी जगह मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेता को प्रभार मिल सकता है साफ है राजनीतिक हलकों में यह बातें तैर रही हैं कि हरीश रावत को अगर उत्तराखंड में कुछ बड़ी जिम्मेदारी मिलती है उसके बाद ही उन्हें प्रभारी पद से अलग किया जा सकता है. बहरहाल पार्टी नेताओं का दिल्ली दौरा आने वाले दिनों में बहुत कुछ तस्वीर स्पष्ट कर देगा.