छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आज नतीजे आ गए। तीनों राज्यों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। मध्यप्रदेश में बीजेपी पहले से ही सरकार में थी। वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को वह कांग्रेस से छीनने में सफल रही। 2018 में कांग्रेस ने हिंदी बेल्ट के इन तीनों राज्यों में जीत हासिल की थी, ऐसे में कांग्रेस के लिए ये नतीजे बड़ा झटका माना जा रहा है।
तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर भाजपाईयों ने आतीशबाजी व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपाईयों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते तीनों राज्यों में भाजपा ने भारी-भरकम जीत दर्ज की है। आने वाले लोकसभा में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।