नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद भाजपा अब नए सिरे से भविष्य की रणनीति का तानाबाना बुनेगी। इसके तहत पार्टी की पहली कोशिश राज्यों में मतदाताओं के बीच नए सिरे से पैठ बनाने, विपक्ष की ओर से संविधान-आरक्षण खत्म करने की बनाई गई धारणा को खत्म करने के लिए रणनीति बनाने की होगी। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए पार्टी ने पहले सभी राज्यों के संगठन मंत्रियों और इसके तत्काल बाद पार्टीशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।
बृहस्पतिवार से शुरू हो रही संगठन मंत्रियों दो दिवसीय बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव के नतीजे की समीक्षा करेगी। इसके बाद अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जरूरी सदस्यता अभियान के साथ मतदाताओं तक सीधी पहुंच की नई रणनीति तैयार करेगी। संगठन मंत्रियों की बैठक के बाद शनिवार-रविवार को पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होगी। इस बैठक में भी विपक्ष की बनाई धारणा को तोड़ने और नए प्रयास व प्रयोग करने पर मंथन होगा।
इसी साल हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी नेतृत्व ने इन चारों राज्यों में सामूहिक नेतृत्व में मैदान में उतरने का फैसला किया है। बृहस्पतिवार से होने वाली संगठन मंत्रियों की बैठक में इन चारों राज्यों की चुनावी रणनीति का भी तानाबाना बुना जाएगा।
इन बैठकों के तत्काल बाद केरल में संघ के साथ 31 जुलाई से तीन अगस्त तक पार्टी की समन्वय बैठक होगी। लोस चुनाव के बाद संघ और भाजपा की यह पहली अहम बैठक होगी। इसमें भी भावी रणनीति व नए अध्यक्ष पद पर चर्चा होगी। इस बैठक से पहले बुधवार को पीएम की अगुवाई में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के बीच करीब दो घंटे की मैराथन बैठक हुई।
राज्यों को नए सिरे से चुस्त-दुरुस्त करेगी भाजपा
Latest Articles
ड्रग फ्री उत्तराखंड के लिए मादक पदार्थों पर लगाए समुचित रोकः सचिव
देहरादून। समाज कल्याण विभाग को राज्य स्तर पर नोडल विभाग नामित किया गया तथा पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग को सक्ति से प्रवर्तन की...
दिल्ली के स्टार लॉन बॉल खिलाड़ी नवनीत सिंह ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल में...
देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल में दिल्ली के स्टार लॉन बॉल खिलाड़ी नवनीत सिंह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे हैं।...
शत-प्रतिशत शौचालय आच्छादन व ठोस कचरे का प्रबंधन ग्राम स्तर पर सुनिश्चित किया जाए
देहरादून। दो दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण पर आए संयुक्त सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय जितेंद्र श्रीवास्तव की सचिव पेयजल उत्तराखंड शासन तथा...
खेल और संगीत का संगमः राष्ट्रीय खेल के फैन पार्क में खिलाड़ियों ने दिखाया...
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत आयोजित फैन पार्क में खेल और संगीत का अनोखा संगम देखने को मिला। खिलाड़ियों ने जहां अपने कौशल...
राजभवन देहरादून में ‘वसंतोत्सव’ 7, 8 एवं 9 मार्च को आयोजित होगा
-वसंतोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होः राज्यपाल
देहरादून। राजभवन देहरादून में हर वर्ष आयोजित होने वाला वसंतोत्सव इस वर्ष दिनांक 07...