10.8 C
Dehradun
Thursday, January 15, 2026


भाजपा कार्यकर्ताओं ने की ‘गढ़वाल है बलूनी के साथ’ अभियान की शुरुआत

पौड़ी गढ़वाल। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की कोटद्वार विधानसभा से कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल है बलूनी के साथ अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मवीर सिंह गुसांई ने बताया कि अनिल बलूनी के द्वारा अपने राज्यसभा कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। जिसमें प्रमुख रूप से  2018 में राज्यसभा सांसद बने अनिल बलूनी की बड़ी उपलब्धियां को गिना जाए तो कोविड काल में सबसे पहले उन्होंने सांसद निधि से रामनगर ,  उत्तरकाशी और कोटद्वार में जीवन दायनी  आईसीयू का निर्माण कराया । जिससे हजारों लोगों को जीवन दान मिला और आज भी लगातार मिल रहा है । वही गढ़वाल एवं कुमाऊं के क्षेत्र की लोगों की बड़ी समस्या ट्रेनों को लेकर थी । जिसका संचालन करवाना उनकी बड़ी उपलब्धियां में से एक है । आज लोग उन्हें  ट्रेन ऑफ द मैन भी कहते हैं । आज कुमाऊं  क्षेत्र से नैनी दून एक्सप्रेस कुमाऊं के लिए विकास की रेखा बनी हुई है। तो वहीं गढ़वाल क्षेत्र के सिद्धबली एक्सप्रेस और कोटद्वार आनंद विहार टर्मिनल गढ़वाल वासियों  के लिए विकास की एक नया अध्याय लिख चुकी है।
राज्यसभा सांसद निधि से  पौड़ी में  तारामंडल और म्यूजियम   स्थापित होने  से पौड़ी का नाम विश्व पटल पर छाया हुआ है । जो पर्यटन के लिए पंखों का काम करेंगे । बता दें की संपूर्ण भारत में कुल 30 तारामंडल हैं । संपूर्ण उत्तराखंड आपदाओं का जॉन है।  जिसमें आकाशीय आपदाएं सबसे अधिक होती हैं।  जिसके कारण प्रतिवर्ष जनधन की बड़ी हानि होती है । आपदाओं की पूर्व अनुमान लगाने के लिए अभी हाल में लैंसडाउन में डॉप्लर रडार का स्थापित किया गया । इसके पीछे अनिल बलूनी का बहुत बड़ा योगदान है । अब आपदा से होने वाली हानियों से काफी राहत मिल जाएगी । उत्तराखंड की लोक संस्कृति में अनिल बलूनी को सदैव इसलिए याद किया जाता है कि , इगास के पर्व को उन्होंने राज्य के पर्व में शामिल किया और एक बड़ी पहचान दिलाई ।  गांव से जुड़ने का एक बड़ा अभियान भी बलूनी द्वारा चलाया गया , ’ मेरा गांव मेरा वोट’ । इसका परिणाम देखने को यह मिला  कि प्रवासियों ने वोटिंग करने का रुख गांव की ओर किया और आज हजारों की संख्या में मैदानी क्षेत्र से लोग  अपने वोट देने गांव की ओर आते हैं,  और अब  धीरे-धीरे गांव में लोगों ने मकान भी बना दिए हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विराट व्यक्तित्व , उत्तराखण्ड से लगाव और बलूनी के बढ़ते जनाधार तथा विकास कार्यों से कांग्रेस पार्टी में मायूसी छाई हुई है । कई कांग्रेसी  शांत है । उधर आम  जनता भी  भाजपा के चेहरे अनिल बलूनी से काफी प्रवाहित हैं  और  गारंटी दी जा सकती है कि  भारी अंतर से अनिल  बलूनी की जीत तय है । गढ़वाल है बलूनी के साथ अभियान में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री शशिवाला कैस्ट्वाल, रेलवे बोर्ड  सलाहकार रानी नेगी ,पार्षद लीला कर्णवाल, भाजपा महिला मोर्चा कार्यालय प्रमुख लक्ष्मी नेगी , अर्चना शर्मा,उमा नेगी, कुसुम नेगी, प्रियंका नेगी, दीपिका नवानी, आशा चैहान यशोदा नेगी राधा खाती मीनू रावत, सुमिति रावत,रेशमा नेगी,अमिताभ अग्रवाल, हार्दिक सिंह,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थी।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निणर्य लिए गए। बैठक में विभिन्न...

सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार का ऐतिहासिक...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड शासन एवं भारतदृतिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के मध्य स्वस्थ सीमा अभियान के...

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री द्वारा राज्य में शिलान्यास की गयी परियोजनाओं की प्रगति की...

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न अवसरों पर शिलान्यास की गयी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।...

राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं से हादसे रोकने की नई पहल, एनएचएआई ने शुरू...

0
नई दिल्ली: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने नेशनल हाईवे पर आवारा मवेशियों के लिए रियल-टाइम सेफ्टी अलर्ट के...

अमेरिका ने 75 देशों के लिए रोका वीजा, रूस-ईरान, अफगानिस्तान सहित लिस्ट में कई...

0
वाशिंगटन: अमेरिका ने बड़ा फैसला लेते हुए 75 देशों के वीजा पर रोक लगा दी है। अमेरिकी स्टेट विभाग ने 75 देशों के लिए...