देहरादून: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। 3 फरवरी, 2022 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) के सभागार में सभापति, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् / निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में वर्ष 2022 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम के निर्धारण हेतु परीक्षा समिति की बैठक हुई।
परीक्षा समिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट 2022 की लिखित परीक्षाएं दिनांक 28 मार्च, 2022 से आरम्भ होकर 18 अप्रैल, 2022 के मध्य सम्पादित किये जाने पर परीक्षा समिति द्वारा सहमति प्रदान की गई।
उत्तराखंड में 28 मार्च से बोर्ड परीक्षा, कार्यक्रम जारीhttps://t.co/KS2aGMXy54 pic.twitter.com/mIBGKR2wqB
— Postmanindia (@postmanindia) February 11, 2022