23 C
Dehradun
Tuesday, December 16, 2025


नौसेना के 4 अफसरों के शव बरामद, एवलांच की चपेट में आने के बाद थे लापता

चमोली: त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आए नौसेना के 6 पर्वतारोहियों में से 4 के शव आज बरामद कर लिए गए हैं। इनकी पहचान लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव, लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी, लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती और हरिओम हरिओम एमसीपीओ के रूप में हुई है। निम और सेना के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इन 4 पर्वतारोहियों के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर के जरिए बेस कैंप लाया गया।

रविवार को हेलीकॉप्टर के जरिए सभी जवानों के पार्थिव शरीर को नेवी सेंटर लाया गया और वहां से उन्हें अंतिम विदाई के लिए उन्हें पैतृक घर रवाना किया जाएगा। घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि त्रिशूल पर्वत पर भारतीय नौसेना के पर्वतारोहण अभियान का हिस्सा रहे चार नौसेना कर्मियों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ। वहीं, माउंट त्रिशूल हादसे पर सीडीएस बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने भी दुख जताया है।

हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए नौसेना के पर्वतारोहियों के दल में नौ सेना के पांच सदस्य और एक शेरपा शामिल है। 2 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। शनिवार को निम की राहत-बचाव टीम को घटनास्थल पर दल के चार सदस्य दिखे थे। मौसम खराब होने की वजह से अभियान में दिक्कत आ रही है। आज सुबह ही रेस्क्यू आपरेशन से जुड़ी हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग (हवास) की पांच सदस्यीय टीम त्रिशूल पर्वत पर साढ़े पांच हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाके में पहुंची। हवास को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रेस्क्यू आपरेशन की विशेषज्ञता हासिल है।

त्रिशूल पर्वतारोहण के लिए चमोली जिले के सुतोल गांव से निकला नौ सेना का पर्वतारोही दल शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे एवलांच की चपेट में आया। जहां एक पोर्टर व पांच जवान लापता हो गए। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट को जैसे ही घटना की सूचना मिली, उनकी टीम नौसेना की ओर से भेजे गए हेलीकॉप्टर में मातली से जोशीमठ पहुंची। लेकिन रात का समय होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह करीब नौ बजे रेस्क्यू टीम ने माउंट त्रिशूल का हवाई दौरा किया और घटना की लोकेशन का पता लगाया। वहीं, सेना, निम, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य दल राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

एनआईए ने दाखिल की 1597 पन्नों की चार्जशीट, पाकिस्तानी आतंकी संगठन LeT और TRF...

0
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें...

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा बंधुओं को लाया जाएगा भारत, एयरपोर्ट पर उतरते ही...

0
नई दिल्ली। गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना के बाद देश छोड़कर फरार हुए लुथरा बंधुओं को मंगलवार को थाईलैंड से...

हुसैनीया पैलेस में PM मोदी का स्वागत, किंग अब्दुल्ला संग द्विपक्षीय मुद्दों पर की...

0
अम्मान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के क्रम में जॉर्डन पहुंच चुके हैं। पहले जहां एयरपोर्ट पर जॉर्डन के पीएम जाफर...

आपदा प्रबंधन विभाग के कार्मिक भी बनेंगे फर्स्ट रिस्पांडर

0
देहरादून। उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आपदा प्रबंधन विभाग...

25 वर्षों में उत्तराखंड को देश के सर्वाधिक प्रगतिशील और समृद्ध राज्यों में शामिल...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित होटल हयात सेंट्रिक में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित ‘डायमण्ड स्टेट समिट’ में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम...