कोलकाता: पीएम मोदी ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा- राज्य में स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है… बहन-बेटियों पर अत्याचार, अपराध, भ्रष्टाचार बढ़ गया है। जब तक बंगाल में टीएमसी की सरकार रहेगी, बंगाल का विकास बाधित रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के बाद बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सबसे पहले कोलकाता मेट्रो के तीन नए रूट का शुभारंभ किया और इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य की टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बंगाल में विकास कार्यों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है, चुनौती ये है कि बंगाल के लिए जो पैसा हम सीधे राज्य सरकार को भेजते हैं, उसमें से ज्यादातर हिस्सा लूट लिया जाता है… वो पैसा टीएमसी कैडर पर खर्च होता है, यही वजह है कि गरीब कल्याण की कई योजनाओं में बंगाल देश के दूसरे राज्यों से पीछे है।’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। अपराध और भ्रष्टाचार टीएमसी सरकार की पहचान बन गए हैं। जब तक राज्य में टीएमसी सत्ता में है, तब तक कोई विकास नहीं होगा…असली बदलाव तभी आएगा जब टीएमसी सत्ता से बाहर हो जाएगी…अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को सत्ता में नहीं, बल्कि जेल में होना चाहिए।’
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, इसलिए जब तक पश्चिम बंगाल की ताकत नहीं बढ़ेगी, विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं होगी क्योंकि भाजपा का दृढ़ विश्वास है, भाजपा का मानना है कि बंगाल के उत्थान से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा, इसलिए पिछले 11 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हर संभव मदद की है।’ पीएम मोदी ने इस दौरान कहा- ‘आज पश्चिम बंगाल को नई रोशनी की जरूरत है, उसे सच्चे परिवर्तन की जरूरत है। आजादी के बाद पश्चिम बंगाल ने पहले कांग्रेस और फिर वामपंथ का लंबा दौर देखा है। इसके बाद, 15 साल पहले, पश्चिम बंगाल के लोगों ने परिवर्तन का फैसला किया और मां, माटी, मानुष के नारे पर विश्वास किया, लेकिन स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है… बहन-बेटियों पर अत्याचार, अपराध, भ्रष्टाचार बढ़ गया है। जब तक बंगाल में टीएमसी की सरकार रहेगी, बंगाल का विकास बाधित रहेगा।’
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भाजपा जो संकल्प लेती है वह सिद्ध करके दिखाती है। इसका ताजा प्रमाण हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है।’ पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘इस बार लाल किले से मैंने घुसपैठ के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की। पश्चिम बंगाल, कोलकाता के लोग समय से आगे की सोचते हैं इसलिए आपके बीच मैं लगातार इस राष्ट्रीय चुनौती पर चर्चा करता रहा हूं। आजकल आप देखते हैं जिन देशों को विकसित कहा जाता वहां घुसपैठियों के खिलाफ मुहीम चल रही है, ये देश अब घुसपैठियों को ज्यादा नहीं झेल सकता।’
अपने संबोधन के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कोलकाता जैसे हमारे शहर भारत के इतिहास और हमारे भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान है। आज जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है तब दमदम, कोलकाता इन शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है… ये आयोजन इस बात का प्रमाण है कि आज का भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है।’ उन्होंने मेट्रो सेवा को लेकर कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ 250 किलोमीटर मेट्रो रूट था, आज देश में मेट्रो रूट बढ़कर 1,000 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है, कोलकाता में भी मेट्रो का विस्तार हुआ है… कोलकाता मेट्रो में 7 नए स्टेशन जोड़े जा रहे हैं, ये सारे काम कोलकाता के लोगों की इज ऑफ लिविंग को बढ़ाने वाले हैं।
बंगाल में केंद्र का पैसा TMC कैडर पर खर्च होता है’, तृणमूल कांग्रेस पर पीएम मोदी का करारा हमला
Latest Articles
इसरो ने ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन’ के मॉड्यूल की पहली झलक दिखाई, 2028 में स्पेस...
नई दिल्ली: इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का पहला मॉडल प्रदर्शित किया। यह प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में शुरू...
सवाई माधोपुर में नाव पलटने से 10 डूबे, सात लापता; बाढ़ से निपटने कोटा...
जयपुर: राजस्थान में भारी बारिश से कोटा और सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। सवाई माधोपुर के सूरवाल बांध में नाव पलटने...
एमडीडीए का अवैध निर्माणों पर एक्शन मोड जारी, अवैध निर्माण करने वालों पर गिरी...
देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में अवैध कब्जों, प्लाटिंग व निर्माणों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया...
स्यानाचट्टी में बनी कृत्रिम झील को खोलने के प्रयास निरंतर जारी-झील से जल निकासी...
देहरादून। स्यानाचट्टी में बनी कृत्रिम झील को खोलने के प्रयास निरंतर जारी हैं। झील के एक हिस्से को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी, एसडीआरएफ, सिंचाई...
आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र में पुलों व सड़कों के मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए केंद्रीय...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री...