मलारी घाटी क्षेत्र के सुमना में कल ग्लेशियर फटने की घटना से प्रभावित क्षेत्रों को जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व आपदा प्रबंधन मंत्री डा धन सिंह रावत आज चमोली पहुंच गए हैं. दोनो नेता सेना के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं. गौरतलब है कि गत दिवस जोशीमठ मलारी- गिरथिडोबला सुमना- रिमखिम क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से हादसा हुआ था.
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना द्वारा तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया. 291 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है और अब वे आर्मी कैंप में हैं. दोनों शिविरों में अन्य मजदूरों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है. अब तक दो शव बरामद किए गए हैं.
मल्टीपल लैंड स्लाइड के कारण 4 से 5 स्थानों पर सड़क टूट चुकी है. जोशीमठ से बीआरटीएफ की टीमें बीती शाम से भपकुंड से लेकर सुमना तक की स्लाइड्स को साफ करने में लगी हैं.