उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, आज प्रदेश में 439 कोरोना के नए मरीज सामने आये है. इसके साथ ही 176 लोग ठीक होकर वापस लौटे हैं जबकि 04 मरीज की कोविड से मौत हुई है. इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में कोविड से रिकवर परसेंटेज की बात करें तो 94.21 प्रतिशत है. उत्तराखंड में अब तक 101714 को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुँच चुकि है. जबकि पूरे प्रदेश में अब तक 95825 कोविड- अब तक ठीक हुए हैं. उत्तराखंड में अबतक 1725 लोगों की मौत कोविड के कारण हुई है. आज प्रदेश भर से 8655 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है.
उत्तराखंड में जिलेवार कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट देखी जाए तो
- रुद्रप्रयाग में 5
- अल्मोड़ा में 1
- बागेश्वर में 16
- चमोली में 2
- चंपावत में 0
- देहरादून में 228
- हरिद्वार में 85
- नैनीताल में 45
- पौड़ी गढ़वाल में 11
- पिथौरागढ़ में 2
- टिहरी में 6
- उधम सिंह नगर में 23
- उत्तरकाशी में 17
ये भी पढ़ें: कुंभ मेले के शुरू होते ही साधु संतों ने उठाई ये माँग, देखें वीडियो