उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, बड़ी बात यह है कि प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों के मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, पिछले 48 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 49 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें पिछले 24 घंटों में 12 मामले और बीते शनिवार को 37 मामले सामने आए थे. बीते 48 घंटे के आंकड़ों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति कितनी भयावह है. प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1868 पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदेश में डेथ परसेंटेज 1.51 हो गया है.
उत्तराखंड में अब तक के मौत के आँकड़े
- अल्मोड़ा में 27
- बागेश्वर में 17
- चमोली में 19
- चंपावत में 11
- देहरादून में 1067
- हरिद्वार में 186
- नैनीताल में 258
- पौड़ी में 62
- पिथौरागढ़ में 48
- रुद्रप्रयाग में 10
- टिहरी गढ़वाल में 18
- उधम सिंह नगर में 127
- उत्तरकाशी में 18