14.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

उत्तराखंड में नए राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर…अब आपके भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड

देहरादून: राशनकार्ड धारकों की लिस्ट में जो हाल ही में जुड़े हैं, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल अब आपके भी आयुष्मान कार्ड बन सकेंगे। जिसके तहत अनुबंधित अस्पतालों में पांच लाख रुपए का इलाज भी फ्री में मिलेगा। गौरतलब है कि पुरानी व्यवस्था के हिसाब से अबतक 2014-15 तक बने राशन कार्डों से ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे।

खाद्य आपूर्ति विभाग ने पुरानी व्यवस्था को खत्म करते हुए 2021 तक बने नए राशन कार्डों के धारकों को राहत प्रदान की है। अब आयुष्मान सोसायटी को नए कार्डों के साथ पुराने रिन्यू किए गए कार्डों का डाटा उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि इस फैसले से पांच लाख से भी अधिक परिवारों के 20 लाख से भी अधिक सदस्यों को फायदा होगा।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तैयारियां हो गई हैं। इसके लिए एनआईसी के जरिये नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के पोर्टल से सारे डाटा को लिंक कर दिया गया है। 18 लाख से अधिक परिवारों का डाटा पहले से लिंक होने के बाद अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और राज्य खाद्य सुरक्षा के तहत प्रदेश में 23 लाख परिवार और 89 लाख कुल सदस्यों का डाटा विभाग की ओर से दे दिया गया है।

कार्ड में एक बदलाव भी आया है। पहले कार्ड पर दस डिजिट का नंबर होता था, जिसे अब 12 डिजिट का कर दिया है। आयुष्मान सोसायटी पूरी तत्परता से कार्यों में जुटी है। जानकारी के मुताबिक कॉमन सर्विस सेंटर, किसी भी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बन सकेगा। हर जगह कार्ड बनाने को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है।

याद रहे कि अब कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु इसमें बायोमेट्रिक अनिवार्य किया गया है। इससे होगा ये कि व्यक्ति का कार्ड बनने के लिए सारी डिटेल आ जाएगी। बच्चों या बुजुर्ग के लिए आंखों की मशीन से कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। खास बात ये भी है कि आप राशन कार्ड के अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड, राशन कार्ड की संख्या, मोबाइल नंबर से भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एसडीएसीपी की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग...

0
देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात दी है। इसका लाभ प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के उन चिकित्साधिकारियों को...

मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश

0
पिथौरागढ़/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में जिला कार्यालय सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान विभागों द्वारा किए जा...

नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः...

0
देहरादून। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में नैनीताल नगर जिला विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों...

कोलकाता से पटना जा रही बस हजारीबाग में हादसे का शिकार; सात लोगों की...

0
पटना: झारखंड के हजारीबाग जिले में पटना जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई...

आठ दिन बाद एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, छह...

0
नई दिल्ली: राजधानी में मौसमी दशाओं के बदलने से वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। गुरुवार को आठ दिन बाद हवा...