जलगांव। फिल्म अभिनेता गोविंदा को अपना चुनाव प्रचार बीच में ही छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा। अभिनेता गोविंदा ने शनिवार को खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया। जलगांव में गोविंदा को कई जनसभाओं में हिस्सा लेना था। मगर खराब स्वास्थ्य की वजह से कार्यक्रम रद करना पड़ा। गोविंदा यहां महायुति प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग है। तीन दिन बाद यानी 23 नवंबर को मतगणना होगी। गोविंदा ने पचोरा में रोडशो किया। मगर यहां तबीयत खराब होने पर इसे बीच में ही रोक दिया गया। जानकारी के मुताबिक गोविंदा को मुक्ताईनगर, बोडवाड़, पचोरा और चोपड़ा में प्रचार करना था। रोडशो के दौरान गोविंदा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने की अपील की।
उन्होंने लोगों से भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन महायुति को समर्थन देने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि गोविंदा कांग्रेस से लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं। मगर बाद में उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना का दामन थामा। बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई स्थित गोविंदा के घर में बड़ा हादसा हुआ था। दरअसल, उनके पैर में गोली लग गई थी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने गोली निकाला थी। मुंबई पुलिस इस मामले में गोविंदा के लाइसेंसी रिवॉल्वर को सीज कर चुकी है।
महाराष्ट्र के पालघर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने देश पर शासन किया लेकिन बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को कभी वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया। रक्षा मंत्री ने मुंबई, पालघर और पुणे में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया। जाति जनगणना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लाल रंग की किताब लेकर घूमते हैं और दावा करते हैं कि यह संविधान है। वे लोगों में भ्रम फैला रहे हैं और जाति जनगणना के नाम पर मतदाताओं को धोखा देने की कोशिशों में जुटे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि महा अघाड़ी के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। वे महाराष्ट्र का विकास कैसे करेंगे? उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी के लिए मुंबई और पूरा महाराष्ट्र एटीएम की तरह है, जहां से वे सिर्फ पैसे निकालना चाहते हैं।
रोड शो के दौरान बिगड़ी गोविंदा की तबीयत, चुनाव प्रचार छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा
Latest Articles
महासमुंद और बेमेतरा में दर्दनाक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत, क्रेन से...
महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद और बेमेतरा में गुरुवार को दो सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई और लगभग इतने ही लोग...
विद्यार्थियों के लिए राहत, सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों को मिलेगा विशेष परीक्षा का...
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। जो छात्र 15 मार्च 2025...
रुपये का सिंबल हटाने पर भड़कीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कहा-अलगाववाद को दे रहे...
नई दिल्ली। रुपये को लेकर शुरू हुए विवाद पर अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी बयान आ गया है। सीतारमण ने कहा है...
होली रंग, उमंग और हर्षाेल्लास का त्योहारः सीएम धामी
देहरादून। भाजपा प्रदेश मुख्यालय, आज होली मिलन समारोह में उत्साह एवं हर्षाेल्लास के रंगों में सराबोर नजर आया। मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री...
सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन
देहरादून। एक तरफ, हारूल नृत्य करते जौनसारी कलाकार, तो दूसरी तरफ, अपनी ही धुन में मगन होली गीत गातीं नाचतीं लोहाघाट से आईं महिला...