दिल्ली। रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाके के 27 दिन बाद शनिवार शाम एक मॉल में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन स्थित मॉल की घंटेभर की तलाशी के बाद मेट्रो पुलिस ने कॉल को फर्जी (हाक्स) बताया। बम की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस के अलावा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घंटेभर अफरा-तफरी और बदहवासी का माहौल बना रहा। सर्च अभियान में मॉल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से सटे यूनिटी-वन मॉल में बम की कॉल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गईं। बताया जाता है कि शनिवार शाम पांच बजे के आसपास यह काल आई। कॉल करने वाले ने थिएटर के अंदर बम होने की बात कही। इसके बाद स्थानीय पुलिस के अलावा आनन-फानन में मेट्रो पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे मॉल को खाली कराया। बम निरोधक दस्ते, डाग स्क्वॉयड व अन्य एजेसिंयों ने मॉल में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मॉल और आसपास के क्षेत्र की आवाजाही रोक दी गई। घंटेभर की छानबीन के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस घटना के बाद मॉल संचालकों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। बारीकी से जांच के बाद ही लोगों को मॉल के अंदर जाने दिया गया। पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को ढूंढ लिया है। बताया जाता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है। मेट्रो पुलिस के डीसीपी राम गोपाल नाइक ने बताया कि मॉल में बम होने की सूचना मिली थी, पूरे मॉल की तलाशी ली गई। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यह हॉक्स काल थी। वहीं, उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने स्वरूपनगर, अलीपुर व नरेला थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ व शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने अलीपुर में 332 ग्राम व इब्राहिमपुर में 820 गांजा बरामद के अलावा नरेला में 50 ग्राम हेरोइन पकड़ी। जिला पुलिस के अधिकारी ने बताया कि थाना स्वरूप नगर क्षेत्र में पुलिस ने इब्राहिमपुर में एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ा, उससे 820 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान शाहिद हुसैन नाथू पुरा के रूप में हुई।
Latest Articles
देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय, कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार...
नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट की शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें तमाम फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में 85...
डिप्टी सीएम अजित पवार को बड़ी राहत, बेनामी संपत्ति मामले में जब्त संपत्तियां की...
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को शपथ लेने के अगले दिन ही बेनामी संपत्ति ट्रिब्यूनल से बड़ी राहत मिली है। 2021...
अहमदाबाद-मुंबई में सात जगहों पर ईडी की छापेमारी, 13.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुंबई जोन ने आज अहमदाबाद और मुंबई में सात जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने 13.5 करोड़...
राज्य सरकार ने शुरू की अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की तैयारियां
देहरादून। सीएस राधा रतूड़ी ने 12 जनवरी को देहरादून में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के आयोजन के दौरान विभिन्न सत्रों की जिम्मेदारी सम्बन्धित...
सीएम धामी के निर्देश के बाद राज्य में नकली दवाओं के खिलाफ अभियान तेज
देहरादून। खाद्य संरक्षा और औषधि नियंत्रण प्रशासन इन दिनों प्रदेश भर में अवैध ड्रग और नकली दवाओं के खिलाफ छापेमार अभियान चला रहा है।...