प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के प्रयासों से उत्तराखंड राज्य में 250 ऑक्सीजन सिलेंडर आ गए हैं. इसके अलवा गुजरात से 250 ऑक्सीजन सिलेंडर और आने हैं. इन ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर में से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर सहसपुर स्थित निजी अस्पताल में भेजा जाएगा. हालांकि इस निजी अस्पताल को भी कोविड-19 केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. जिसमें 100 बेड उपलब्ध कराए गए हैं.इसके अतिरिक्त 60 ऑक्सीजन सिलेंडर को कोटद्वार, 20 ऑक्सीजन सिलेंडर को पौड़ी, 40 ऑक्सीजन सिलेंडर को बेस चिकित्सालय श्रीनगर के साथ ही 30 ऑक्सीजन सिलेंडर को माधव आश्रम चिकित्सालय रुद्रप्रयाग को भेजा जा रहा है.
वही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि इस समय राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है कि राज्य मैं ऑक्सीजन की आपूर्ति किया जाए, इसके लिए अपने अपने स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. इसके लिए रायपुर विधायक की मदद से गुजरात से 500 सिलेंडर मंगाए गए हैं. जिसका एडवांस भुगतान भी कर दिया गया है. हालांकि, अभी फिलहाल 250 ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून पहुंच गया है. साथ ही के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर की अगली खेप आने के बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर को जरूरत के हिसाब से भिजवाया जाएगा. यही नहीं कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्हें पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में उन्हें सिर्फ पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के लिए काम नहीं करना है बल्कि पूरे प्रदेश के लिए काम करना है.