16.2 C
Dehradun
Thursday, December 5, 2024

भीमताल में दुनिया के नामी पहलवानों का डेरा, ग्राफिक एरा में हाई एल्टीट्यूड कुश्ती की ट्रेनिंग

दुनिया के नामी पहलवानों ने आजकल भीमताल में डेरा डाल रखा है. भारतीय नौसेना से जुड़े इन प्रसिद्ध पहलवानों को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसर में हाई एल्टीट्यूड  कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें ओलम्पियन पहलवान कुलदीप सिंह, ओलम्पियन संदीप तोमर और एशियन गेम्स के गोल्ड मैडलिस्ट रवि दीक्षित भी शामिल हैं. भारतीय नौसेना ने पहलवानों को हाई एल्टीट्यूड में कुश्ती के लिए खास तौर से तैयार करने को इस शिविर का आयोजन किया है. इस शिविर में नौसेना की टीम से जुड़े कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. नौसेना से जुड़े ये पहलवान विश्वविद्यालय परिसर में कठिन अभ्यास करने के साथ ही अपने दांव पेंच आजमा रहे हैं. तड़के ही उनकी सख्त ट्रेनिंग शुरू हो जाती है. इसके लिए ग्राफिक एरा के साईं संध्या हॉल को रेसलिंग मैट लगाकर खासतौर से तैयार किया गया है. परिसर में इंडोर और आउटडोर ट्रेनिंग दी जा रही है. इस शिविर में ऑक्सीजन के ज्यादा दबाव वाले क्षेत्रों और अलग अलग मौसम में कुश्ती और स्क्वैश के मुकाबलों के लिए नौसेना के खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है. रियो ओलम्पिक- 2016 और एशियन गेम्स फेम के पहलवान कुलदीप सिंह इस शिविर के मुख्य प्रशिक्षक हैं. स्क्वाश कोच सतीश कुमार और कुश्ती कोच सोकेंदर तोमर भी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.

छह सप्ताह की इस ट्रेनिंग में नौसेना की कुश्ती और स्क्वैश की टीम शामिल हैं. इन दोनों टीमों के करीब 50 खिलाड़ियों को एक साथ ऐसी ट्रेनिंग पहली बार दी जा रही है. ट्रेनिंग में रियो ओलम्पिक में शामिल व 2016 के एशिया चैम्पियन पहलवान संदीप तोमर, एशियन गेम्स के स्क्वैश गोल्ड मेडलिस्ट (2014) रवि दीक्षित, 2017 के एशियन गेम्स के सिल्वर मैडलिस्ट नवीन, एशिया चैंपियन सचिन रांथी 2018-गोल्ड, नवीन 2017 सिल्वर, गौरव शर्मा, संजीत व विजय क्रमश: 2016, 2021 व 2019 – ब्राउंज,  विकास 2015 सिल्वर शिरकत कर रहे हैं. इनके साथ ही कुश्ती के प्रसिद्ध खिलाड़ी और अपने वर्गों के चैम्पियन  सुमित, सोनू, अरुण कुमार, विश्व चैम्पियनशिप में वर्ष 2018 सिल्वर मैडल विजेता विजय भी हाई एल्टीट्यूड का यह प्रशिक्षण ले रहे हैं. इनमें कई पहलवान अनेक बार कुश्ती चैम्पियन और विश्व सेना चैम्पियशिप में पदक जीत चुके हैं. भारतीय नौसेना के खेल कंट्रोल बोर्ड के सचिव कैप्टन विजय कुमार और संयुक्त सचिव कमांडर मृदुल साह की मौजूदगी में ट्रेनिंग की शुरुआत हुई.

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराया, पांचवीं बार जीता जूनियर एशिया...

0
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने बुधवार को पाकिस्तान को 5-3 से मात देकर पुरुष जूनियर एशिया कप का खिताब जीत लिया। फाइनल में भारत...

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को लेकर बना संशय हुआ खत्म, महायुति सरकार में बनेंगे...

0
मुंबई: महाराष्ट्र की महायुति सरकार में शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को लेकर बना सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। गुरुवार को भाजपा नेता देवेंद्र...

मुख्यमंत्री योगी के सख्त निर्देश-बचने न पाए संभल हिंसा का एक भी उपद्रवी, उन्हीं...

0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा के दौरान कहा कि संभल का एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। संभल...

‘बांग्लादेश में ‘नरसंहार’ के लिए यूनुस जिम्मेदार’, वर्चुअल संबोधन में शेख हसीना ने किया...

0
न्यूयॉर्क: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधन में देश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस...

सचिवालय परिसर स्थित डाटा सेंटर में नियर डिजास्टर रिकवरी साइट का शुभारम्भ

0
देहरादून। सचिव आईटी एवं शहरी विकास नितीश झा ने एक महत्वपूर्ण पहल के तहत विगत दिनों हुए साइबर हमले के उपरांत राज्य सरकार कि...