दोहा। इस्राइली वायुसेना ने मंगलवार को हमास के नेताओं को निशाना बनाने के लिए कतर की राजधानी दोहा में बड़ा हमला किया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि आसमान में धुआं उठ रहा था। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कतर अरब प्रायद्वीप का एक ऊर्जा संपन्न देश है।
नेतन्याहू के कार्यालय (पीएमओ) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, हमास के शीर्ष आंतकवादी सरगनाओं के खिलाफ आज की कार्रवाई पूरी तरह एक स्वतंत्र अभियान था। इस्राइल ने इस अभियान की शुरुआत की, इसका संचालन किया और इस्राइल इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता है।
कतर के सरकारी प्रसारक अल जजीरा ने धमाके की पुष्टि की है। इस बीच, इस्राइली सेना ने कहा कि उसकी वायुसेना ने हमास के नेताओं को निशाना बनाकर एक हमला किया है। लेकिन उसने भी यह नहीं बताया कि हमला कहां किया गया। एक इस्राइली अधिकारी ने पुष्टि की है कि इस्राइली सेना ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के नेतृत्व को निशाना बनाया है। वहीं, कतर ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उसने कहा है कि यह हमला कायरतापूर्ण है और दोहा में हमास के मुख्यालय पर किया गया यह इस्राइली हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। फलस्तीन मुक्ति संगठन (पीएलओ) ने दोहा पर हुए इस्राइली हमले की निंदा की है। संगठन ने इस हमले को ‘घिनौना’ करार देते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और कतर की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन है। पीएलओ के महासचिव हुसैन अल-शेख ने एक बयान में कहा, यह हमला क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता के लिए एक खतरा है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी दोहा में हमास के नेतृत्व को निशाना बनाकर किए गए हमले की आलोचना की। ईरानी मीडिया के अनुसार, उन्होंने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून का ‘उल्लंघन’ बताया है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बकाई ने सरकारी टेलीविजन पर कहा, यह बेहद खतरनाक और आपराधिक कार्रवाई है। यह अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनों का गंभीर उल्लंघन है, साथ ही कतर की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का भी उल्लंघन है।
वहीं इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता प्रमुख येर लैपिड ने दोहा में हुए हमले की सराहना की। लैपिड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, हमारे दुश्मनों को रोकने के लिए की गई इस असाधारण कार्रवाई के लिए मैं वायु सेना, आईडीएफ, शिन बेट (खुफिया एजेंसी) और सभी सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं। वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भी इस मामले पर बयान जारी किया है। मंत्रालय ने चिंता जताते हुए कहा, हमने आज दोहा में इस्राइल हमलों की रिपोर्ट देखी है। हम इस घटनाक्रम और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर इसके प्रभाव को लेकर बेहद चिंतित हैं। हम संयम और कूटनीतिक तरीके अपनाने का आग्रह करते हैं, ताकि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा को कोई खतरा न हो।
आईडीएफ ने दोहा में हमास के नेताओं को बनाया निशाना, इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने ली हमले की जिम्मेदारी
Latest Articles
PM मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बातचीत, यूक्रेन संघर्ष को...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के साथ भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त...
‘क्रिप्टोकरंसी को पूरी तरह नियंत्रित करने वाला कानून नहीं बनाएगी सरकार, रिपोर्ट में खुलासा
नई दिल्ली। भारत सरकार क्रिप्टोकरंसी को लेकर ऐसा कानून बनाने के पक्ष में नहीं है, जो इसे पूरी तरह से नियंत्रित करे। इसके बजाय,...
अनिल अंबानी के खिलाफ ईडी की नई कार्रवाई, SBI से जुड़े 2929 करोड़ के...
नई दिल्ली: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन...
नेपाल के सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 25 की मौत, 600 से ज्यादा...
काठमांडू। नेपाल में जेन-जेड समूह के नेतृत्व में दो दिन चले सरकार विरोधी हिंसक आंदोलन में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 600...
सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक ले पहुँचा थाने
देहरादून: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक युवक द्वारा पिस्तौल से बर्थडे केक काटा जा रहा है, उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान...